नई दिल्ली/इस्लामाबाद। दुनिया भर के मुस्लिम देश भारत के खिलाफ डिप्लोमैटिक वार छेड़े हुए हैं,जहां इस दौरान भारत ने भी अपनी तरफ से सफाई भी जारी कर दिया इसके बावजूद तलख़ी अभी भी चरम पर है,ऐसे में नीदरलैण्ड के एक सांसद के सामने आने के बाद अब पाकिस्तान के एक पत्रकार ने बड़ी हिम्मत दिखाते हुए भारतीय जनता पार्टी की निष्कासित नेता नूपुर शर्मा के बचाव में सामने आया है। जहां इस पाकिस्तानी पत्रकार ने खुलकर नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन किया है।
बता दे कि पाकिस्तान के पत्रकार तहा सिद्दीकी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘9 साल की उम्र में आयशा के मोहम्मद से शादी करने को लेकर ‘सत्यापित’ हदीसों का हवाला देने के लिए मुस्लिम नेताओं को बीजेपी और नूपुर शर्मा पर हमला करने के बजाय, अगर यह सच नहीं है तो, साथ मिलकर इसे बुखारी से मिटा देना चाहिए ताकि कोई भी मोहम्मद पर बाल विवाह का आरोप या मजाक न उड़ा सके।’
वहीं,इससे पहले कतर, कुवैत, पाकिस्तान इंडोनेशिया समेत दुनिया भर के मुस्लिम देशों ने पैगंबर पर की गई टिप्पणी की आलोचना की थी।
उधर,पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूजर्स तहा सिद्दीकी के बयान पर भड़क गए हैं। कुछ लोगों ने उन्हें अल्लाह से डरने के लिए कहा है। कुछ यूजर्स ने कहा कि उन्हें कुरान और हदीस को अच्छी तरह पढ़ना चाहिए और पैगंबर मोहम्मद के बारे में जानना चाहिए। सिद्दीकी के ट्वीट पर भड़के लोगों ने कहा कि पैगंबर की सच्चाई को दुनिया के सामने आना चाहिए। लेकिन नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले तहा सिद्दीकी अकेले नहीं हैं।
इससे पहले नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स ने खुलकर उनके बयानों का समर्थन किया था और अरब देशों की आपत्ति पर सवाल उठाए थे। गिर्ट विल्डर्स ने कहा कि यह बहुत हास्यास्पद है कि अरब और इस्लामिक देश भारतीय नेता नुपूर शर्मा के पैगंबर के बारे में सच बताने पर भड़के हुए हैं। उन्होंने सवाल किया कि भारत क्यों माफी मांगे ? उन्होंने भारतीयों को सलाह दी कि वे नुपूर शर्मा का बचाव करें।