सांकेतिक तस्वीर।
सीतामढ़ी/पटना। भारत-नेपाल बार्डर पर भिट्ठा मोड़ पर भारत की सुरक्षाकर्मियों ने गश्त के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों की जांच के दौरान उन्हें हिरासत में लिया,जहां अब इन लोगों से पूछताछ की जा रही है।
दरअसल,सीतामढ़ी में गश्त के दौरान भारतीय सुरक्षा बलों ने एक पाकिस्तानी महिला को भारतीय सीमा में घुसते हुए पकड़ा तथा उसके साथ दो और लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। जिनमें एक नेपाली हिंदू और एक भारतीय मुस्लिम शामिल है। इन सभी को SSB ने हिरासत में लेकर इनसे पूछताछ कर रही है।
बता दे कि यह घटना भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सुरसंड थाना क्षेत्र के भिठ्ठामोड़ बॉर्डर का है। सोमवार की शाम नेपाल की ओर से तीनों भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। इसी क्रम में संदेह के आधार पर भिट्ठामोड़ पर मौजूद SSB चेकपोस्ट के नजदीक गश्त कर रहे जवानों ने उन्हें पूछताछ के लिए रोक दिया।
जहां पूछताछ के बाद पता चला है कि यह महिला पाकिस्तान के फैसलाबाद इलाके की रहने वाली 24 वर्षीया खदीजा नूर है। उसके पास से कॉलेज का एक आई कार्ड भी बरामद किया गया है। युवती के साथ पकड़े गए युवकों में एक हिंदू नेपाली नागरिक व दूसरा भारतीय मुस्लिम नागरिक होने की बात कही जा रही है। फिलहाल, बिहार पुलिस के आला अधिकारी भी SSB कैंप पहुंच गये हैं और वें लोग भी जांच में जुट गए हैं।