एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

इंतज़ार हुआ खत्म, देश को लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान के रूप में मिला नया CDS, जनरल रावत की मौत के बाद से हीं यह पद था खाली – राकेश पांडेय/गौरव बरनवाल


सांकेतिक तस्वीर।

नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान को देश का नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त कर दिया गया है। यही नहीं जनरल चौहान सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे। बता दे कि देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से CDS का पद खाली था। वहीं अब लेफ्टिनेंट जनरल चौहान देश के दूसरे CDS होंगे।

बता दे कि लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान इंडियन आर्मी के पूर्वी कमान के ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ रह चुके हैं। उन्होंने 1 सितंबर 2019 को यह पद संभाला था। वे भारतीय सेना के DGMO भी रह चुके हैं। लेफ्टिनेंट जनरल चौहान वर्ष 1981 से 2021 तक सेना में विभिन्न पदों पर रहे। इस दौरान उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल भी मिल चुका हैं।

गौरतलब है कि तमिलनाडु के कुन्नूर में 1 दिसंबर 2021 को दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था। जहां 8 दिसंबर 2021 को जनरल बिपिन रावत की मौत की खबर सामने आई थी। वे देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ थे। दरअसल, हादसे के दौरान हेलिकॉप्टर में जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के कुल 14 अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी सवार थे। जहां इस हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद से ही CDS का पद खाली था, जहां अब जनरल चौहान को इस पद पर नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *