NRF के चीफ अहमद मसूद अपने लड़ाकों के साथ, फाईल फोटो, साभार-(सोशल मीडिया)
पंजशीर/काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ सालों से लड़ रहे अहमद मसूद के नैशनल रजिस्टेंस फ्रंट के जांबाज लड़ाकों ने देश के एक जिले पर कब्जा करते हुए तालिबान को बड़ा झटका दिया है। बता दे कि अफगानिस्तान के इस जिले का नाम “शकाय” है और यह देश के बदख्शान प्रांत का हिस्सा है जो तजाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। अब इस शकाय जिले पर अहमद मसूद के NRF का पूरी तरह से कब्जा हो गया है। इतना ही नहीं एनआरएफ ने तालिबान के जिला गवर्नर मावली अकरम को भी गिरफ्तार किया है।
जारी संघर्ष के दौरान एनआरएफ के हवाले से दावा किया गया है कि उसने 10 तालिबानियों को भी अपने हिरासत में ले लिया है। यही नहीं एनआरएफ के एक वरिष्ठ सदस्य ने यह भी खुलासा किया है कि उसके पास वीडियो भी है जो तालिबान के शकाय जिला के गवर्नर और 10 अन्य तालिबानियों को पकड़ने की पुष्टि करता है वह इसका वीडियो जारी कर रहा हैं।
बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान का बदख्शान प्रांत रणनीतिक रूप से एनआरएफ के सप्लाई मार्ग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसी प्रांत के जरिए एनआरएफ के सदस्य पंजशीर और काबुल के उपनगरीय इलाके तक जाते हैं। तालिबानी इस प्रांत पर अपना कब्जा बरकरार नहीं रख पा रहे हैं और इसकी वजह यह है कि यहां की जनता तालिबान का विरोध करती है।
इसी कड़ी में एनआरएफ ने यह भी दावा किया कि पिछले सप्ताह हुई लड़ाई में तालिबान का ब्रिगेड कमांडर मावली अब्दुल रहमान घायल हो गया था। इस बीच एनआरएफ ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमे दिखाया है कि “शाकय” जिले का तालिबानी गवर्नर उनके कब्जे में है। इस कब्जे के बाद यह साफ हो गया है कि तालिबान को इस प्रांत पर अपना कब्जा बरकरार रखने में बहुत ही मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि बीते साल पहले अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया था लेकिन NRF का गढ़ रहे पंजशीर में तालिबान को बहुत कठिनाई के बाद फतह मिली थी,लेकिन अब पासा पलटता दीख रहा है।