
सांकेतिक तस्वीर।
काबुल। अफगानिस्तान में बम धमाको का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, आये दिन इन धमाको में काफी लोग मारे जा रहे हैं और तालिबान सिर्फ मूकदर्शक ही साबित हो रहा है। जहां इस बीच बुधवार दोपहर को काबुल में अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय की मस्जिद में जोरदार विस्फोट होने की रिपोर्ट सामने आई है, हालांकि इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आंतरिक मंत्रालय की मस्जिद को निशाना बनाना सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहा है। बता दे कि अफगानिस्तान का आंतरिक मंत्री अमेरिका का मोस्ट वांटेड सिराजुद्दीन हक्कानी है। सिराजुद्दीन खूखांर आतंकवादी समूह हक्कानी नेटवर्क का भी सरगना है और इसी के पास ही अफगानिस्तान में आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी है।
बताया जा रहा है कि यह विस्फोट राजधानी काबुल के पीडी 15 में स्थित आतंरिक मंत्रालय की मस्जिद में हुआ है। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफई ताकोर के हवाले से मंत्रालय के पास एक मस्जिद में विस्फोट होने की पुष्टि किया गया है। विस्फोट में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं,विस्फोट को लेकर मंत्रालय ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। फिलहाल,इस विस्फोट की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
लेकिन शक की सुई खूंखार आतंकी संगठन ISIS पर ही है, क्योंकि इससे पहले अफगानिस्तान में जितने भी विस्फोट की घटनाये हुई है उन सब में इसी आतंकी संगठन नाम आता रहा है। दरअसल,तालिबान राज आने के बाद से ही इस्लामिक स्टेट ने पूरे अफगानिस्तान में कई जगहों पर बड़े हमले किए हैं। इस आतंकी संगठन ने तालिबान को चुनौती देने के लिए सबसे ज्यादा राजधानी काबुल को ही निशाना बनाया है।
