एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

आॅपरेशन “काउंटर अटैक” के दौरान जापोरिजिया के बाद अब राजधानी कीव को रुस ने किया टारगेट, बेहद खतरनाक मिसाइलों से किया जबरदस्त हमला, क्रीमिया ब्रिज को उड़ाने के बाद से हीं भढ़का है रूस – सतीश उपाध्याय/रविशंकर मिश्र


जापोरिजिया में रूस द्वारा मिसाइल हमले के दौरान,फोटो साभार – (यूक्रेन के डिफेंस डिपार्टमैंट के ट्वीटर एकाउंट से)

कीव/मॉस्को। बीते शनिवार को क्रीमिया ब्रिज को उड़ाने के बाद रूस बेहद आक्रामक स्थिति में यूक्रेन में हमलों को अंजाम दे रहा है। जहां इस बीच सोमवार की सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव रूसी हमलों से दहल उठी है। इससे पहले यूक्रेन के जापोरिजिया में रूस ने कई इमारतों पर बेहद घातक मिसाइलों से हमला करके भारी तबाही मचाई थी।


फोटो, साभार -(यूक्रेन के डिफेंस डिपार्टमैंट के ट्वीटर से)

बता दे कि यूक्रेन की राजधानी कीव के मेयर के हवाले से दावा किया गया है कि सोमवार की सुबह राजधानी की कई इमारतों से सुबह-सुबह काला धुएं के बादल उठते देखे जा सकते थे। इस बीच यूक्रेन में हमलों से और उत्पात मचाने के लिए रूस ने 12 आत्मघाती ईरानी ड्रोन भेजे हैं। बता दे कि रूस के इस घातक हमलें में मरने वालों की संख्या और हताहतों की संख्या की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

वहीं, यूक्रेन की तरफ से यह भी दावा किया गया है कि रूस हमलों की संख्या में इजाफा करने के साथ बड़े धमाकों को भी अंजाम दे रहा है। इसीलिए हाल ही में रूस की तरफ से यूक्रेन में 12 आत्मघाती ईरानी ड्रोन भेजे गए हैं। ड्रोन के जरिये छह से ज्यादा विस्फोट किए जा चुके हैं। वेबसाइट मिलिट्री फैक्टरी के अनुसार आत्मघाती ड्रोन और मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहन (यूसीएवी) विस्फोटकों से भरे होते हैं। इससे यूक्रेन के कई इलाकों में बड़ी मात्रा में तबाही होने की आशंका है।

गौरतलब है कि जबसे इस जंग में रुस द्वारा यूक्रेन के कई हिस्सों को रूसी क्षेत्र घोषित किया गया है उसके बाद से ही यह लड़ाई पहले से कही अधिक भयानक हो गई है। चूंकि, यूक्रेन के कई फ्रंट से रूसी फौज लगातार पीछे हटने के लिए मजबूर है। जहां इस बीच क्रीमिया ब्रिज को शनिवार को उड़ा देने के बाद रूस और भढ़क गया है। परिणामस्वरूप रूस ने यूक्रेन के जापोरिजिया में कई इमारतों को बेहद खतरनाक मिसाइलों से हमला करके भारी तबाही मचाई है, इतना ही नहीं राजधानी कीव पर भी आज जबरदस्त हमलों से भारी नुकसान पहुंचाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *