हाल ही में घाटी के विजिट पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोगों से मिलते हुए, फाईल फोटो, साभार -(अमितशाह के ट्वीटर से)
श्रीनगर। घाटी में एक बार फिर से कश्मीरी पंडितों का सुरक्षा का मुद्दा गरमा गया है। बता दे कि घाटी में पीएम पैकेज के तहत नौकरी कर रहे कर्मचारियों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन कर,सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है। दरअसल,कश्मीरी पंडित खुद को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की मांग कर रहे हैं। चूंकि,इस साल मई-और जून में कश्मीर में हुई टारगेट किलिंग के चलते कश्मीर पंडित पलायन कर जम्मू पहुंचे थे। जहां 4 महीने से ज्यादा वक्त बीत गया, लेकिन अभी भी वो अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
जहां इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 3 से 5 अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे। शाह के दौरे से कश्मीरी पंडितों को काफी उम्मीदें थीं। उन्हें लग रहा था कि गृहमंत्री उनकी समस्या समझेंगे और घर वापसी की व्यवस्था करेंगे। वहीं,शाह के संबोधन में कश्मीरी पंडित की परेशानी का जिक्र भी न होने से कश्मीरी पंडित बेहद नाराज हैं।
मई और जून में घाटी में आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। ऐसे में कश्मीरी पंडितों ने सरकार से सुरक्षा मांगी। इस पर कई इलाकों में सुरक्षा भी बढ़ाई गई, लेकिन कश्मीरी पंडितों पर हमले कम नहीं हुए। टारगेट किलिंग के खौफ में 2 जून की रात कई इलाकों में 90% कश्मीरी पंडितों ने घर छोड़ दिया।