
फोटो साभार – (यूक्रेन के डिफेंस डिपार्टमैंट के ट्वीटर से)
नई दिल्ली/कीव। क्रीमिया ब्रिज पर किये गये हमले से भढ़की रूसी फौज भीषण हमलों से पहले जापोरिजिया फिर यूक्रेन की राजधानी कीव सहित यूक्रेन के कई शहरों पर बेहद खतरनाक मिसाइलों से हमला करके दुश्मन की चूल्हे हिलाकर रख दिया है। जहां इस दौरान रूसी हमलों की आक्रामकता देखते हुए यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने सोमवार को भारतीय नागरिकों को यूक्रेन की अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। भारतीय दूतावास ने भारतीयों को यूक्रेन में रहने की जानकारी देने और अपनी स्थिति से भी उसे अवगत कराने को कहा है ताकि जरूरत पड़ने पर उन तक पहुंचा जा सके। दूतावास ने आगे यह भी कहा कि यूक्रेन में जारी संघर्ष के तेज होने के मद्देनजर भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे यूक्रेन की एवं यूक्रेन के भीतर की अनावश्यक यात्रा से बचें।
बता दे कि दूतावास की तरफ से जारी एडवाइजरी में साफ किया गया है कि वे यूक्रेन की सरकार और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा और संरक्षा दिशानिर्देश का कड़ाई से अनुपालन करें। गौरतलब है कि क्रीमिया में शनिवार को हुए धमाके के बाद रूस ने यूक्रेन के विभिन्न शहरों में हमले तेज कर दिए हैं और मिसाइलें दाग रहा है जिससे दोनों देशों के बीच संघर्ष और तेज हो गया है।
बताते चले कि रूस ने सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव समेत उसके कई शहरों को घातक मिसाइल हमलों के जरिए निशाना बनाया और इस दौरान उसने रिहायशी इलाकों को भी नहीं बख्शा। राजधानी कीव में हमलों में कम से कम छह लोगों की जान गई तथा सड़कों पर जली हुई गाड़ियों और हमले में बर्बाद हुई इमारतों का मलबा बिखरा नजर आया। इन मिसाइल हमलों को हाल के महीनों में रूस द्वारा किया गया सबसे बड़ा व व्यापक हमला करार दिया गया।
वहीं,यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक संबोधन में कहा कि आज की सुबह बेहद कठिन है। हम आतंकवादियों का सामना कर रहे हैं। यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी हमले में 10 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए हैं। उधर,रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसे यूक्रेन के ‘आतंकवाद’ पर रूस की सैन्य प्रतिक्रिया करार दिया है और भविष्य में इस तरह के अन्य हमलों की धमकी भी दी है।
