सांकेतिक तस्वीर।
मोगादिशु। सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में बेहद खतरनाक 2 बम विस्फोट होने की रिपोर्ट सामने आई है। बताया जा रहा है कि ये विस्फोट मोगादिशु के उस इलाके में हुए हैं जहां शिक्षा मंत्रालय सहित कई और सरकारी कार्यालय स्थित हैं। जो कि काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। वहीं विस्फोट में हताहतो की संख्या अभी तक निश्चित नहीं हो सकी है।
बता दे कि सोमालियन अधिकारियों के हवाले से शनिवार को दावा किया गया है कि दोपहर में हुए इन विस्फोटों में कई लोग मारे गए या घायल हुए, लेकिन अब तक उनकी कुल गिनती नहीं हुई है। और इस घटना की जिम्मेदारी अभी तक किसी समूह ने नहीं ली है। यह हमला तब हुआ जब देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य सीनियर अधिकारी देश में पहले से ही जारी हिंसक उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए बैठक एक कर रहे थे।
वहीं,पुलिस प्रवक्ता सादिक दोदिशे के हवाले से कई मीडिया समूहों ने रिपोर्ट किया है कि 2 कारों के जरिए इस खतरनाक बम विस्फोट को अंजाम दिया गया है। घटना की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हताहतों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस कम पड़ गई।
फिलहाल, इस विस्फोट की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी समूह ने नहीं ली है लेकिन शक की सुई आतंकी संगठन “अल-शबाब अक्सर” है। क्योंकि,इस संगठन ने पूर्व में हाई-प्रोफाइल स्थानों पर इसी तरह के हमलों को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि इस सिंडीकेट के आंतकी राजधानी के इलाके में विस्फोटों के जरिए घातक हमलों को अंजाम देने में माहिर है।
गौरतलब है कि इस आतंकी गुट ने साल 2015 में शिक्षा मंत्रालय पर धावा बोला था। साल 2017 में भी बड़े पैमाने पर अल-शबाब ने विस्फोट किया था,जिसमें 500 से अधिक लोग मारे गए थे। वहीं,सोमालिया की सरकार इस चरमपंथी गुट के खिलाफ एक नए हमले में लगी हुई है जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका ने अल-कायदा के सबसे घातक संगठनों में से एक के रूप में चिन्हित किया है।