सांकेतिक तस्वीर।
कीव/मास्को। जारी जंग के बीच रूस की तरफ से बेहद सनसनीखेज खुलासा किया गया है,दावा है कि यूक्रेन अब परमाणु परीक्षण की बड़ी तैयारी पर है। और यूक्रेन के इस मिशन में पाकिस्तान मदद कर रहा है। बता दे कि इससे पहले भी पाकिस्तान द्वारा ब्रिटिश जेट के माध्यम से यूक्रेन को भारी हथियार सप्लाई का खुलासा हुआ था। दरअसल,रूस के फेडरेशन काउंसिल की रक्षा समिति के सदस्य इगोर मोरोज़ोव ने दावा किया है कि यूक्रेन और पाकिस्तान ने हाल ही में परमाणु हथियार बनाने की टेक्नोलॉजी पर चर्चा की है।
बताया जा रहा है कि हाल ही में यूक्रेनी विशेषज्ञों ने पाकिस्तान की यात्रा की और पाकिस्तान के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ परमाणु हथियार बनाने के लिए जरूरी टेक्नोलॉजी पर चर्चा की। मोरोज़ोव ने जोर देकर कहा कि यह किसी के लिए कोई रहस्य नहीं है कि यूक्रेन के पास “डर्टी बम” बनाने की तकनीक है, मुद्दा इन्वेस्टमेंट का है। सांसद के अनुसार, ‘टोचका-यू गोला-बारूद के साथ कम-असर वाले परमाणु चार्ज का उपयोग किया जा सकता है।’ सांसद ने यह भी याद किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति कांग्रेस की सहमति के बिना दुनिया में कहीं भी कम असर वाले परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
उन्होंने इस बात से भी इंकार नहीं किया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अमेरिका और ब्रिटेन के अपने सहयोगियों के साथ परमाणु हथियारों के विषय पर चर्चा की। उकसावे के रूप में यूक्रेन द्वारा “डर्टी बम” का उपयोग करने की आशंका के बारे में बोलते हुए, मोरोज़ोव ने जोर देकर कहा, ‘खतरा वास्तविक है’।
वहीं दूसरी तरफ रूसी सशस्त्र बलों के विकिरण, रासायनिक और जैविक रक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट-जनरल इगोर किरिलोव ने भी कहा कि रूसी रक्षा मंत्रालय के पास “डर्टी बम” का उपयोग करने की कीव की योजनाओं के बारे में जानकारी है। हालांकि, रूस द्वारा डरटी बम के दावें को यूक्रेन सहित नाटों के कई देशों ने पहले ही खारिज कर दिया है, लेकिन पाकिस्तान द्वारा परमाणु परीक्षण के खुलासे पर कीव सहित नाटों के किसी भी देश ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।