
इस्लामाबाद। पहले से ही हमले की संभावना के बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर आखिरकार गुरूवार को AK-47 जैसे घातक हथियार से जानलेवा हमला हो हीं गया। जहां इस दौरान इमरान खान के दायें पैर में 4 गोली लग गई। हालांकि वें बच गए और इस समय अस्पताल में है,जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं इस दौरान भीड़ ने हमलावर को जिंदा पकड़कर पुलिस के हवाले कर दी।
दरअसल,पाकिस्तान के वजीराबाद में आजादी मार्च के दौरान इमरान खान पर यह हमला हुआ। हमले के बाद उन्होंने आगे भी कहा कि मैं जानता हूं कि वे मुझे मारना चाहते थे लेकिन वे नहीं जानते थे कि अल्लाह मेरी रक्षा कर रहे हैं। मैं लड़ाई जारी रखूंगा। इस बीच हमलावर को भीड़ की मदद से पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। हमलावर मोहम्मद नावेद ने कहा है कि वह सिर्फ इमरान खान को मारना चाहता था। बता दे कि हमलावर नावेद पाकिस्तान के वजीराबाद का रहने वाला है। उसने यह भी कहा कि इमरान खान लोगों को गलत दिशा में ले जा रहे हैं। इसी वजह से मैं उन्हें मारना चाहता था। इस दौरान घटना से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि इमरान के काफिले में चल रहे एक व्यक्ति ने पहले एके-47 से गोलियां बरसाईं फिर पिस्टल से गोली चलाया। फिलहाल, देश में तनाव अपने चरम पर है।
गौरतलब है कि शहबाज शरीफ के और पाक फौज के चीफ जनरल बाजवा तथा डीजी ISI के साथ कई मुद्दों पर पहले से हीं चल रहे गतिरोध के बीच इस हमले की वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां इमरान खान पहले भी कई बार सार्वजनिक रूप से खुद पर जानलेवा हमलें की संभावना जता चुके थे। जहां इस दौरान इमरान ने पहले से घोषित 4 नवंबर को आजादी मार्च को इस्लामाबाद के लिए लीड की घोषणा कर चुके थे। जहां पाक सरकार की तरफ से 4 नवंबर को देश खूनी संघर्ष की संभावना जताई गई थी। जिसके लिए देश में सुरक्षा के लिहाज से सरकार की तरफ से भारी बंदोबस्त किया गया था। लेकिन एक दिन पहले ही इमरान खान पर हुए हमले ने पूरे पाकिस्तान में तनाव को और भी अधिक बढ़ा दिया है।
