एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर रहे हिंदू नेता सुधीर सूरी को अमृतसर में पुलिस सुरक्षा के बीच मारी गई गोली, कत्ल के बाद पाकिस्तान में दी गई बधाई, पंजाब में तनाव चरम पर – अमरनाथ यादव/गौरव बरनवाल


पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव,फोटो साभार-(पंजाब डीजीपी के ट्वीटर से)

अमृतसर/चंडीगढ़। पहले से ही खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर रहे हिंदू नेता सुधीर सूरी की शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि सूरी को पहले से ही पुलिस प्रोटेक्शन मिला हुआ था, इसके बावजूद भी उन्हें अमृतसर में गोपाल मंदिर के बाहर 5 गोली मारी गईं। बता दे कि मारे गए हिंदू नेता सूरी का कत्ल उस समय हुआ जब वें मंदिर के बाहर मूर्तियों की बेअदबी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। फिलहाल,कातिल को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है।

हत्यारें का नाम संदीप सिंह बताया जा रहा है। जो कि वह अमृतसर में अमन एवेन्यू का रहने वाला है। वारदात वाली जगह के सामने ही उसका कपड़ों का शोरूम है। उसकी कार से कई प्रिंटआउट मिले हैं। इनमें हिंदू नेताओं की फोटो को क्रॉस किया गया है। बताया जा रहा है कि जिस समय सूरी को गोली मारी गई थी तब उनके साथ कई समर्थक भी मौजूद थे। फायरिंग के बाद उन्हें घायल हालत में प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। दरअसल,सूरी पहले से ही खालिस्तान समर्थकों के टारगेट पर थे। कुछ समय पहले विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थकों ने उनकी हत्या की साजिश भी रची थी। इसके बाद ही उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन दिया गया था। हमलावर जिस कार से आया था, उसमें खालिस्तानियों का स्टीकर लगा था। वहीं,सुधीर सूरी के परिवार ने मांग की है कि सूरी को शहीद का दर्जा दिया जाए। जब तक यह दर्जा नहीं मिलेगा, अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

वहीं,इस घटना की रिपोर्ट सामने आते हीं पंजाब के DGP गौरव यादव ने कहा कि हत्या का केस दर्ज करके संबंधित आरोपी संदीप सिंह (सन्नी) को भी मय असलहा के गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि,उन्होंने आतंकी घटना के सवालों के जवाब में कहा कि इसके बारे में अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं है। कत्ल के पीछे कोई संगठन है ? या इसकी साजिश रची गई है ? इसकी जांच कर रहे हैं। उन्होंने आगे भी कहा कि आरोपी संदीप (सन्नी) ने 32 बोर के लाइसेंसी पिस्टल के साथ 5 गोलियां चलाई तथा मारे गए सूरी को कितनी लगीं ? ये पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा।

इस बीच ऐसी भी रिपोर्ट सामने आई जिसमें कहा गया कि हमले के बाद कन्फ्यूजन हो गया कि सूरी को गोली सीधे मारी गई या नजदीकी इमारत की छत से उन पर फायरिंग हुई। जहां हमले के बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई फायर भी किए, लेकिन आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे। यह पता नहीं चल पाया है कि गोलियां चलाने वाले किस ओर भागे थे ?

दरअसल,अमृतसर के गोपाल मंदिर के बाहर लोगों ने खंडित मूर्तियां रख दी थीं। ये मूर्तियां पैरों में आ रही थीं और उनके पास गंदगी भी पड़ी थी। इसे देखकर हिंदू नेता सुधीर सूरी और उनके समर्थक मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। यह प्रदर्शन गोपाल मंदिर मैनेजमेंट के खिलाफ था। उधर,इस हत्याकांड के बाद पंजाब के हिंदू संगठनों ने पंजाब बंद कराने की चेतावनी दे दी है। उनका आरोप है कि यह पहला मौका नहीं है, जब हिंदू नेता की हत्या की गई है। वहीं यह भी कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद से ही लगातार हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। इस दौरान कातिल संदीप की कार से पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी की तस्वीर के अलावा कॉमेडियन भारती सिंह, डेरा सच्चा सौदा मुखी राम रहीम की भी फोटो हैं।

चूंकि,सुधीर सूरी ने 2016 में अमृतसर में अपने एक भाषण में खालिस्तानियों को खुलकर धमकी दी थी। उन्होंने धमकियां देते हुए कहा था कि अगर वह एक हिंदू को मारेंगे तो वह उनके 10 गिराएंगे। इसके बाद से ही वह लगातार विवादों में घिरने लगे। सिख अगर बंद की कॉल देते तो वह इसका विरोध करना शुरू कर देते। सुधीर सूरी का सबसे अधिक विवादित बयान 2019 में सामने आया था। उन्होंने सिख महिलाओं के बारे में भी आपत्तिजनक व शर्मसार करने वाले शब्द बोले थे। इसके बाद से ही कई सिख संगठन और खालिस्तानी समर्थकों ने खुलकर उन्हें जान से मारने की धमकियां देना शुरू कर दिया था।

उधर,पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी गोपाल चावला ने वीडियो जारी करके सिखों और मुस्लमानों को सुधीर सूरी की हत्या की बधाई दी है। वीडियो में वह सुधीर सूरी के बारे में अपशब्द बोल रहा है और 3 और हिंदू नेताओं का नाम लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। चावला का यह वीडियो सूरी की हत्या में पाकिस्तानी कनेक्शन की ओर इशारा कर रहा है।

​​​​​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *