
दोनों विमानों के दुर्घटना के बाद विमानों में भयानक आग लग गई, फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
वाशिंग्टन। अमेरिका के टेक्सास में द्वितीय विश्व युद्ध के समय के दो लड़ाकूं विमान एयर शो के दौरान हवा में ही टकरा गए। घटना के तुरंत बाद ही दोनों विमानों क्रैश हुए जहां इन दोनों विमानों में भयानक आग लग गई। इस दौरान इन विमानों में सवार 6 लोगों के मारे जाने की भी रिपोर्ट सामने आई है। फिलहाल,घटना की शुरू कर दी गई है।

कम ऊंचाई पर हवा में टकराते हुए दोनों अमेरिकी विमान, फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
दरअसल,यह घटना शनिवार को टेक्सास के डेलास में घटित हुई है। बताया जा रहा है कि यहां द्वितीय विश्व युद्ध की यादगार के तौर पर आयोजित एयर शो के दौरान एक बोइंग बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस बॉम्बर और बेल पी-63 किंग कोबरा आपस में फाइटर टकरा गए। जिस वजह से दोनों विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। वहीं,फेडरल एविएशन एडमिनिसट्रेशन (FAA) के हवाले जानकारी सामने आई है कि घटना डेलास एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट पर दोपहर करीब 1.20 बजे हुई।
जहां इस बीच सोशल मीडिया पर इस दुर्घटना के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि ये दोनों विमान बहुत कम ऊंचाई पर उड़ रहे थे। इसी बीच ये विमान आपस में टकरा गए। जिसके बाद दोनों जमीन पर गिरे जहां इनमें भयानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि इन दोनों विमानों में अब तक कुल 6 लोगो की मौत हो गई है।
बताते चले कि चार इंजन वाले B-17 बॉम्बर ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान बड़ी भूमिका निभाई थी। वहीं, P-63 किंगकोबरा का उस दौरान बेल एयरक्राफ्ट ने तैयार किया था। इसका इस्तेमाल केवल सोवियत एयर फोर्स करती थी।
