इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

इस्तांबुल विस्फोट में पकड़े गए संदिग्ध ने किया बड़ा खुलासा, कहा PKK ने ही करायी ट्रेनिंग, अन्य अभियुक्तों की तलाश में जारी है दबिश – विजयशंकर दूबे/राजेंद्र दूबे


तुर्कीश सैनिक,सांकेतिक तस्वीर,फोटो साभार-( तुर्की के डिफेंस के ट्वीटर से)

इस्तांबुल। तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में एक दिन पहले हुए भीषण बम विस्फोट में पकड़े गए संदिग्ध आरोपी अहलम अबाशीर ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासा किया है। उसने कबूला है कि वह सीरीयाई नागरिक है और उसे आतंकी संगठन PKK ने ट्रेनिंग दी थी। इतना ही नहीं पीकेके ने उसे एक स्पेशल इंटेलीजेंस अधिकारी के रूप में प्रशिक्षित भी किया था। जहां वह अपने मिशन को अंजाम देने के लिए उसने अफरीन इदलिब के जरिए अवैध रूप से तुर्की में प्रवेश किया था।

बता दे कि बम धमाके के कुछ घंटों बाद हीं आरोपी अहलम अबाशीर को गिरफ्तार कर लिया गया था, जहां जांच के दौरान यह पाया गया कि उसका संबंध आतंकी संगठन कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी से है। इस विस्फोट में 6 लोगों के मारे जाने की भी जानकारी सामने आई है। तथा करीब 80 घायल बताये जा रहे हैं। इस विस्फोट को अंजाम देने में एक महिला अहलम के अलावा 2 और संदिग्ध पुरुष के भी शामिल होने की रिपोर्ट है। इनमें से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दूसरे संदिग्ध की तलाश अभी भी जारी है।

मालूम हो कि यह बम विस्फोट एक दिन पहले यानि रविवार के शाम करीब 4 बजकर 15 मिनट पर इस्तिकलाल स्ट्रीट में हुआ था। धमाके के समय वहां काफी भीड़ थी। धमाके में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस बीच यह दावा किया गया कि विस्फोट को अंजाम देने वाली जिस संदिग्ध महिला पर शक जताया जा रहा है था वो महिला कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी की सदस्य है। ये एक कुर्दिश उग्र वामपंथी संगठन है। फिलहाल, घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी की कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *