ब्रेकिंग न्यूज़

पाकिस्तान के खिलाफ हमारे संघर्ष का समर्थन करे अफगानिस्तानः बलोच नेता

क्वेटा, (हि.स.)। फ्री बलोचिस्तान मूवमेंट के अध्यक्ष ह्यर्बयार मरी ने अफगानिस्तान का आह्वान किया है कि वह बलाेचिस्तान में उनके संघर्ष का समर्थन करे और पाकिस्तान के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ दे।

मरी ने बुधवार काे सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में यह बात कही। उन्हाेंने अफगानिस्तान के साथ बलाेचाें के संबधाें का हवाला देत हुए कहा कि सदियों से अफगानिस्तान मुश्किल समय में बलाेचों के साथ खड़ा रहा है। उसने बलूचों को शरण देकर या उनकी मदद करके हमारा साथ दिया है और जवाब में बलूचों ने भी हमेशा यही किया है। मरी ने कहा, “हम, बलाेच और अफ़ग़ान हमेशा एक-दूसरे का सहयोग करते रहे हैं और एक-दूसरे के प्रति सम्मान रखते हैं। काबुल और अंग्रेजों द्वारा बनाई गई तथाकथित सीमा डूरंड रेखा पर बिना उकसावे के किए गए हमले, केवल पाकिस्तान को ही लाभ पहुंचाते हैं। इसे बलाेच और अफ़गान मान्यता नहीं देते है।”

उन्हाेंने आराेप लगाया कि जब भी कोई विवाद होता है, पाकिस्तान पारगमन व्यापार मार्ग का इस्तेमाल एक हथकंडे के रूप में करता है और अफ़गानों को उस तक पहुंचने से रोकता है जबकि वह व्यापार मार्ग पूरी तरह से पंजाब की बजाय बलाेचिस्तान से होकर गुजरता है। उन्हाेंने कहा कि स्वतंत्र बलाेचिस्तान पारगमन व्यापार मार्ग का दोहन नहीं करेगा। इसके बजाय वह शांतिपूर्ण बातचीत के ज़रिए मतभेदों को सुलझाने के लिए समझौते करेगा। सदियों से बलाेच और अफ़गान एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं और एक-दूसरे का समर्थन करते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *