मुंबई: मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर संदिग्ध गाड़ी पार्किंग और मनसुख हिरेन हत्याकांड (Mansukh Hiren Case) से जुड़े मामले में सचिन वाजे (Sachin Vaze) की अग्रिम जमानत याचिका पर आज ठाणे कोर्ट नें सुनवाई हुई. इस दौरान ATS ने कोर्ट को लिखित जवाब सौंपा. अब अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी. इस बीच, मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. मामले की जांच कर रही NIA और ATS को 17 फरवरी का सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है जिसमें मनसुख हिरेन और सचिन वाजे एक साथ दिखाई दे रहे हैं.
25 फरवरी को वही स्कोर्पियो कार मुकेश अंबानी के घर के पास पार्क मिली थी और उसमें धमकी भरे पत्र के साथ जिलेटीन भी मिला था. ATS आज अदालत के सामने अब तक मिले सबूतों को रख सचिन वाजे का प्रोडक्शन वारंट मांग सकती है.
मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक मिलने के मामले में NIA ने एक और कार जब्त की
फिलहाल सचिन वाजे NIA की कस्टडी में है इसलिए NIA की कस्टडी खत्म होने के बाद ही ATS को सचिन वाजे की कस्टडी मिल सकती है. खास बात है कि ठाणे की अदालत ने इसके पहले सुनवाई के दौरान मनसुख की हत्या को संगीन मामला बताते हुए कस्टोडियल इंटेरोगेशन की जरूरत बताते हुए वाजे को इंटरिम प्रोटेक्शन देने से इनकार कर दिया था. उसके दूसरे दिन ही NIA ने वाजे को गिरफ्तार कर लिया था.