हेड लाइन्स

एंटीलिया केस:NIA की सर्च आपरेशन में नदी में मिला प्रिंटर,वझे की मुश्किलें और बढ़ेंगीं -हनुमान यादव (क्राइम-रिपोर्टर मुंबई)

मुंबई: एंटीलिया केस की जांच के दौरान मुंबई की मीठी नदी से निकलने वाले सबूत पूरे मामले में नए एंगल सामने ला रहे हैं. एनआईए की सर्च टीम को गोताखोरों की मदद से मीठी नदी से एक प्रिंटर बरामद हुआ है. साढ़े तीन घंटे चले ऑपरेशन के बाद नदी ने ऐसे कई राज उगले हैं ,जो सचिन वाजे की मुसीबत बनने वाले हैं. एनआईए नदी से मिले इन उपकरणों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजने वाली है.

क्या योजना के तहत कारें चुराई गईँ?
औरंगाबाद के रहने वाले विजय नाडे ने दावा किया है कि मीठी नदी से मिली नंबर प्लेट उनकी चोरी हुई इको गाड़ी की है, जो 16 नवंबर 2020 को चोरी हुई थी. अब सवाल ये है कि क्या ये योजना और भी पहले से बुनी गई? क्या योजना के तहत कारें चुराई गईँ?
मनसुख हिरेन का शव पांच मार्च को मुंब्रा के रेतीबंदर की खाड़ी से मिला था. शव ये सोचकर फेंका गया कि हाईटाइड के साथ ही दरिया में बह जाएगा. लेकिन दरिया से शव बरामद कर लिया गया. मनसुख मर्डर केस में हीविनायक शिंदे और नरेश गोरे को एनआईए अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 7 अप्रैल तक एनआईए हिरासत में भेज दिया गया.

सचिन वाजे के नाम पर एक और कार बरामद
मनसुख ने वाजे के कहने पर ही स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन क्यों? इसका जवाब मिलना अभी बाकी है जो एनआईए वाजे और विनायक से पूछने की कोशिश करेगी. इस बीच सचिन वाजे की एक और महंगी गाड़ी आउटलैंडर मुंबई के कामोठे इलाके की एक सोसाइटी में खड़ी मिली है. सोसाइटी के लोगों ने पुलिस को खबर दी तो पता चला की ये गाड़ी भी सचिन वाजे के नाम पर है.

वाजे को लेकर मैंने सरकार को आगाह किया था- राउत
वाजे के गुनाह सामने आ रहे हैं तो शिवसेना की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. कुछ दिन पहले तक शिवसेना नेता संजय राउत वाजे का बचाव कर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने पलटी मार दी. एबीपी न्यूज से बातचीत में संजय राउत ने कहा कि मैंने आगाह किया था कि वाजे सरकार के लिए समस्या खड़ी कर सकता है.
एनआईए की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इस मुद्दे पर वाजे की मुश्किलें बढ़ रही हैं. वाजे के चलते पहले कमिश्नर की छुट्टी हुई और गृहमंत्री अनिल देशमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी सवाल पूछे जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *