नाटों के सेक्रेटरी जनरल”मार्क रूटी” फोटो साभार-(सोशल मीडिया)
कीव। नाटों सदस्य देश पोलैंड पर जबसे रशियन ड्रोन अटैक की रिपोर्ट सामने आई है उसके बाद से ही नाटों में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि नाटों टेरिटरी पर रूस द्वारा यह सीधा हमला है, इतना ही नहीं ड्रोन अटैक की रिपोर्ट पर अभी तक रूस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान अथवा खंडन आदि भी सामने नहीं आया है, हालांकि इन हमलो को पोलैंड बार्डर पर पहले से ही मौजूद एअर डिफेंस सिस्टम द्वारा नाकाम कर दिया गया था जिसमें किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है, इस बीच नाटों द्वारा एक हाईलेवल की मीटिंग भी की गई है जहां मीटिंग खत्म होने पर नाटों के सेक्रेटरी जनरल मार्क रूटी ने यह स्पष्ट किया है कि हम नाटों की हर एक इंच जमीन की रक्षा व अखंडता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध तथा तैयार है।