हमलावर अहमद घटना के दौरान गिरफ्तार करते हुए
गोरखपुर/लखनऊ। जिस गोरखनाथ मंदिर में रविवार की शाम को हमला करने की कोशिश की गई थी,जहां हमलावर को दबोच लिया गया था,जिसमें अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि इस घटनाक्रम की जांच ATS (UP) करेगी,चूंकि ऐजेंसियां को आतंकी घटना के एंगल से भी जांच करना चाहती है।
बता दें कि रविवार शाम को मुंबई से आए एक युवक मंदिर में जबरन घुसने का प्रयास कर रहा था जहां इस दौरान सुरक्षा में तैनात PAC के जवानों को शक हुआ तो उसे रोका। तो वहीं युवक ने गमछे में धारदार हथियार लपेटकर रखा था,और उसने हथियार निकालकर जवानों पर हमला कर दिया।
इस दौरान हमले में PAC के 2 जवान घायल हो गए,दोनों जवानों के पैर में गंभीर चोटें आईं,जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमले के बाद मंदिर के कर्मचारियों और भीड़ ने आरोपी को पकड़कर पीटा। उधर,बड़ी आतंकी साजिश की आशंका को देखते हुए ATS ने भी जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि आरोपी मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला है। उसका नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी है। वह केमिकल इंजीनियर है। हमले के पीछे अहमद की मंशा क्या थी? इसका पता लगाया जा रहा है। शहर के अब्बासी नर्सिंग होम में पुलिस आरोपी के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है।
तो वही ATS ने जांच की कमान संभालते हुए ATS और पुलिस टीम हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी के घर पहुंची और उसके पिता और अन्य परिवार वालों से पूछताछ शुरू की। ATS उसका विदेशी कनेक्शन भी तलाश रही है। वह पता कर रही है कि आरोपी के पास पासपोर्ट था या नहीं। कभी वह विदेश गया था या नहीं। साथ ही उसके मोबाइल और लैपटाप के IP एड्रेस से विदेशी लोगों से बातचीत या फंडिग आदि की जांच कर रही है।
दरअसल,ATS जांच कर रही है कि कहीं इसमें आतंकी कनेक्शन तो नहीं है। गौरतलब है कि 20 साल पहले गोलघर में सीरियल ब्लास्ट हो चुका है,जिसमें आतंकी संगठनों का नाम आया था। गोरखपुर और गोरखनाथ मंदिर CM का क्षेत्र होने के नाते हमेशा निशाने पर रहता है। CM अक्सर मजबूत कानून व्यवस्था और एक भी दंगा न होने का जिक्र करते रहते हैं, इसलिए आतंकियों का प्लान राज्य के लॉ एंड ऑर्डर को बिगाड़ने का है। बता दें कि योगी के शपथ ग्रहण के ही दिन गोरखपुर के चौरीचौरा में उपद्रव कराकर दंगा कराने की साजिश भी रची गई थी।