दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में नेपाली नागरिक प्रभात चौरसिया,फोटो साभार-(सोशल मीडिया)
नई दिल्ली। नेपाल में जारी भीषण आंतरिक गतिरोध के बीच दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली के लक्ष्मी नगर से 43 वर्षिय एक नेपाली नागरिक को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए भारत के खिलाफ जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जहां पकड़े गए इस नेपाली नागरिक का नाम प्रभात चौरसिया बताया जा रहा है, इस दौरान उसे हिरासत में रखकर आगे की पूछताछ की जा रही है, दिल्ली पुलिस को उम्मीद है कि इस अपराध में संलिप्त और भी लोगों को इसके निशानदेही पर जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा, वहीं कुछ विश्वस्त सूत्रों का यह भी कहना है कि पुलिस इस आपरेशन में जल्द ही बड़ा खुलासा करने जा रही है।