एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

चोकसी की गिरफ्तारी में बड़ा खुलासा,ऐजेंसियो की सीक्रेट मिशन की हिस्सा थी कथित गर्लफ्रैंड -श्रीराम पांडेय (सब एडिटर)

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले (PNB Scam) के आरोपी और भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के पकड़े जाने के बाद से हैरान कर देने वाली बातें सामने आ रही हैं. ऐसी खबरें आई थीं कि वह एक महिला के साथ डोमिनिका पहुंचा था, जहां से वो पुलिस के शिकंजे में आ गया (Mehul Choksi and Dominica). लेकिन ये महिला उसकी गर्लफ्रेंड नहीं है. इंडिया टुडे ने चोकसी से जुडे़ सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है. इनका कहना है कि वो महिला उस टीम का हिस्सा है, जिसने चोकसी का ‘अपहरण करने के बाद उसे गिरफ्तार कराया है और यातनाएं दी हैं.’ मेहुल चोकसी कुछ दिन पहले एंटीगा से अचानक गायब हो गया था और बाद में पता चला कि उसे डोमिनिका में गिरफ्तार किया गया है.
हालांकि उसके वकीलों ने दावा किया है कि 23 मई को उसका अपहरण किया गया था और इन लोगों का ‘भारत से लिकं’ है. वकीलों का आरोप है कि एंटीगा के अधिकारियों के साथ मिलकर ये अपहरण किया गया है. आरोप है कि चोकसी को पीटा गया है, यातना दी गई है और फिर डोमिनिका ले जाया गया. जहां बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि उस महिला ने एंटीगा में कुछ वक्त बिताया (Mehul Choksi With Women). फिर वह सुबह और शाम की सैर के समय चोकसी के साथ बातें करने लगी और उससे दोस्ती कर ली. फिर इसी महिला ने 23 मई को मिलने के लिए चोकसी को एक अपार्टमेंट में बुलाया.

एंटीगा के पीएम ने किया था दावा
चोकसी जैसे ही वहां पहुंचा तो कुछ लोगों ने कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया और उसे डोमिनिका ले आए. जहां वो गिरफ्तार हुआ. रविवार को एंटीगा और बारबुदा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने संवेदनशील दावा करते हुए कहा था कि चोकसी अपनी गर्लफेंड के साथ डोमिनिका गया था लेकिन वो पकड़ा गया. ब्राउन ने डोमिनिका के प्रशासन से अनुरोध भी किया कि चोकसी को सीधा भारत भेज दिया जाए (Mehul Choksi Advocate). गिरफ्तारी के बाद भगोड़े मेहुल चोकसी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिनमें वह सलाखों के पीछे खड़ा दिखाई दे रहा है. सामने आई दूसरी तस्वीरों में उसके हाथों पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं.

वकीलों ने लगाए आरोप
उसके वकीलों का दावा है कि उसे ‘बुरी तरह पीटा गया है.’ सोमवार को चोकसी को एक अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. उसकी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, वह कोविड-19 से निगेटिव पाया गया है. पीएनबी घोटाले की बात करें तो चोकसी पर 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है (PNB Scam Case). उसे अवैध रूप से देश में प्रवेश करने को लेकर डोमिनिका की पुलिस ने गिरफ्तार किया था (Mehul Choksi Antigua News). वहीं वह भारत से भागने के बाद से एंटीगा में रह रहा था. चोकसी नीरव मोदी का मामा है. नीरव भी भारत से भागकर ब्रिटेन चला गया था, जहां उसके प्रत्यर्पण का केस चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *