इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

चीन ने किया पाकिस्तान पर सायबर हमला,चोरी किया सुरक्षा से संबंधित डाटा,खुलासा होने पर पाक ऐजेंसियों में मची खलबली – राकेश पांडेय (स्पेशल एडिटर)

चीन ने एक बार फिर सदाबहार कहे जाने वाले दोस्त पाकिस्तान की पीठ में खंजर खोंप दिया है। अपने फायदे के लिए हर वक्त धोखा देने को तैयार ड्रैगन पर पाकिस्तान के संवेदनशील डेटा जोरी का आरोप लगा है। एक अमेरिकी कंपनी ने खुलासा किया है कि चीन की दिग्गज टेक्नॉलजी कंपनी हुआवेई ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील डेटा चोरी कर लिए। हालांकि, इस बीच हुआवेई ने इसे खारिज करते हुए कहा है कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं।

दरअसल, अमेरिकी कंपनी बिजनेस एफिशिएंशी सॉल्यूशंस (BES) LLC- ने हुआवेई को कैलिफोर्निया फेडरल कोर्ट में घसीटा है। चाइनीज कंपनी के साथ पंजाब सरकार के एक प्रॉजेक्ट पर काम कर चुकी अमेरिकी कंपनी ने आरोप लगाया है कि हुआवेई ने इसके ट्रेड सीक्रेट को चुरा लिया। इस शिकायत में कंपनी ने यह भी कहा है कि चीन की दिग्गज टेक्नॉलजी कंपनी ने ‘बैकडोर’ के जरिए पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अहम संवेदनशील डेटा को एकत्रित किया।

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेक कंपनी की ओर से मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक, हुआवेई पाकिस्तान ने कॉन्ट्रैक्ट विवाद को लेकर सितंबर 2018 में BES के खिलाफ इस्लामाबाद कोर्ट में मध्यस्थता की अपील की थी। कंपनी ने कहा कि यह प्रक्रिया अब भी चल रही है। चीनी कंपनी ने कहा, ”हुआवेई दूसरों के इंटिलेक्चुअल प्रॉपर्टी का सम्मान करता है और इस बात के कोई सबूत नहीं है कि हुआवेई ने कभी अपने उत्पादों में ‘बैकडोर’ लगाया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *