फाइनल रिपोर्ट

अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा बार-बार अपील/विरोध/निंदा के बावजूद भी म्यांमार की सेना अपने क्रूरता से बाज नहीं आ रही है-राकेश पांडेय (स्पेशल एडिटर )

यंगून
संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को कहा कि म्यांमा में एक फरवरी को हुए सैन्य तख्तापलट के बाद से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कम से कम 138 लोग मारे गए हैं। विश्व निकाय के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि इनमें से 38 लोग रविवार को मारे गए। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ की जा रही हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने हिंसा की निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, चीन और ब्रिटेन ने हिंसा की निंदा की है जबकि म्यांमार का सैन्य प्रशासन नरम होता नहीं दिखाई दे रहा है। वहीं, प्रदर्शनकारियों ने भी हार नहीं मानी है। रविवार को तीन दर्जन से ज्यादा लोगों के मारे जाने के बावजूद सोमवार को एक बार फिर लोग सड़कों पर उतरे और फिर से हिंसा का शिकार बने।
मार्शल लॉ लागू
म्यांमार में सत्तारूढ़ जुंटा (सैन्य शासन) ने देश के सबसे बड़े शहर यांगून की छह टाउनशिप में मार्शल लॉ लागू कर दिया है। असैन्य सरकार का तख्ता पलट करने के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों को काबू करने के लिए की जा रही सख्त कार्रवाई और दर्जनों प्रदर्शनकारियों के मारे जाने के बाद जुंटा शासन ने यह कदम उठाया है।
वहीं प्रदर्शनकारियों का गुस्सा चीनी प्रतिष्ठानों पर उतर रहा है। म्‍यांमार की सेना को अंतरराष्‍ट्रीय प्रतिबंधों से बचाने में लगे चीन के खिलाफ लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों का गुस्‍सा बुरी तरह से भड़क उठा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *