ब्रेकिंग न्यूज़

सउदी के एअरपोर्ट पर हुआ ड्रोन हमला,8 हुए घायल – राजेंदर दूबे (स्पेशल एडिटर)

सऊदी अरब के दक्षिण-पश्चिम में आभा एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला किया गया है। इस हमले में 8 लोग घायल हुए है जबकि एक यात्री प्लेन के नुकसान पहुंचा है। यमन में शांति युद्ध के बीच सऊदी अरब पर यह ताजा हमला है। ड्रोन से हुए इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। इस एयरपोर्ट को पिछले 24 घंटे में दूसरी बार निशाना बनाया गया है। इससे पहले हुए हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था।

दि एसोसिएट प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यमन में ईरान समर्थित शिया विद्रोहियों से लड़ने वाले सऊदी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने हमले के बारे में विस्तार से नहीं बताया साथ में घायलों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी। यह कहने से परे कि उसके बलों ने विस्फोटक ड्रोन को ‘अवरोधित’ किया था।

2015 से, सऊदी के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन से जूझ रहे यमन के हौथी विद्रोहियों ने सऊदी अरब के भीतर सैन्य प्रतिष्ठानों और महत्वपूर्ण तेल बुनियादी ढांचे के साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को निशाना बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *