मुर्शिदाबाद, (हि.स.)। जिले में आठ बांग्लादेशी नागरिकों को गैरकानूनी रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ तीन भारतीय दलालों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
लालगोला इलाके में एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जामिरुल शेख नामक व्यक्ति के घर में छापा मारा। वहां से पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम साकिरुल इस्लाम, मोहम्मद सिराजुल, मोहम्मद शामसुल, शाकिल शेख और संजीत कर्मकार हैं। ये सभी बांग्लादेश के चांपाईनवाबगंज जिले के निवासी हैं।
इन घुसपैठियों को शरण देने के आरोप में जामिरुल शेख और तोफज्जल शेख नामक दो भारतीय नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है।
दूसरी ओर, रानीनगर थाना की पुलिस ने सोमवार को डिग्री इलाके में छापेमारी कर तीन और बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम तारिकुल इस्लाम, अब्दुल रहमान और मोहम्मद साहेब अली हैं। तीनों बांग्लादेश के राजशाही जिले के गोदागाड़ी इलाके के निवासी हैं।
इनकी सहायता करने के आरोप में रानीनगर थाना क्षेत्र निवासी सद्दाम हुसैन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें अदालत में पेश कर सात दिन की पुलिस हिरासत की मांग की जाएगी।
—————