इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

अमेरिका के खुफिया एजेंसी के पूर्व डायरेक्टर ने एलियंस पर किया बड़ा दावा -विजयशंकर दूबे (क्राइम एडिटर)

वॉशिंगटन
अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के पूर्व डायरेक्‍टर जेम्‍स वूलसे ने दुनिया में एलियंस को लेकर एक बड़ा दावा किया है। जेम्‍स ने कहा कि वह पहले एलियंस के अस्तित्‍व को लेकर शक करते थे लेकिन जब 40 हजार फुट की ऊंचाई पर उनके एक दोस्‍त का विमान रुक गया तो उन्‍हें अपनी सोच को बदलनी पड़ी। उन्‍होंने आशा जताई कि अगर एलियंस मौजूद हैं तो हम उनसे दोस्‍ती कर सकते हैं।
सीआईए के पूर्व डायरेक्‍टर ने एलियंस की संभावनाओं पर पहली बार खुलकर बात की और अपने दोस्‍त के विमान के 40 हजार फुट की ऊंचाई पर अचानक रुक जाने की कहानी को बताया। उन्‍होंने आशा जताई कि अगर एलियंस कभी संपर्क करते हैं तो मानवता परग्रहियों के साथ ‘दोस्‍ती’ कर सकेगी। जेम्‍स वर्ष 1993 से लेकर 1995 तक सीआईए के डायरेक्‍टर रह चुके हैं।

‘एयरक्राफ्ट 40 हजार फुट की ऊंचाई पर अचानक से रुका’
यूट्यूब पर दिए एक साक्षात्‍कार में जेम्‍स ने अपनी नई किताब ऑपरेशन ड्रैगन के बारे में बताया। इस बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा कि पिछले कई सालों में उन्‍होंने हवा में कई रहस्‍यमय चीजों के बारे में सुना है। इसमें एयरक्राफ्ट जैसी चीज के बारे में बताया गया है। उन्‍होंने कहा कि इस तरह की खबरें मुझे हमेशा से सत्‍य नहीं लगती थी लेकिन एक ऐसी घटना हुई जिसमें मेरे एक मित्र का एयरक्राफ्ट 40 हजार फुट की ऊंचाई पर अचानक से रुक गया था और एक सामान्‍य विमान की तरह से उड़ान नहीं भर पा रहा था।
उन्‍होंने कहा, ‘क्‍या हो रहा है, मुझे नहीं पता। क्‍या कोई जानता है?’ इससे पहले सीआईए के कई पूर्व डायरेक्‍टरों ने भी एलियंस की संभावनाओं की ओर इशारा किया था। यही नहीं इजरायल के पूर्व अंतरिक्ष सुरक्षा प्रोग्राम के प्रमुख हैम इशेद ने दावा किया था कि ब्रह्मांड में एलियन मौजूद हैं और उनका अमेरिका तथा इजरायल के साथ संपर्क भी है। यही नहीं अमेरिका के निवर्तमान राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप इस बात को अच्‍छी तरह से जानते हैं।

‘मंगल ग्रह पर जमीन के अंदर एक अड्डा चला रहा’
इशेद ने यह भी दावा किया कि एल‍ियन्‍स की मौजूदगी को अभी इसलिए छिपाकर रखा गया है क्‍योंकि मानवता अभी इसके लिए तैयार नहीं है। करीब 30 साल तक इजरायल के स्‍पेस सिक्‍यॉरिटी प्रोग्राम को संभालने वाले हैम इशेद ने कहा कि एक ‘गैलेक्टिक फेडरेशन’ बनाया गया है जो अमेरिका के साथ गुप्‍त समझौते के तहत मंगल ग्रह पर जमीन के अंदर एक अड्डा चला रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *