ब्रेकिंग न्यूज़

मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

इम्फाल, (हि.स.)। मणिपुर पुलिस और सुरक्षा बलों ने शांति बहाली के प्रयासों को और मजबूती देते हुए मंगलवार सुबह राज्य के मैदानी जिलों में एक साथ तलाशी अभियान चलाकर भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

पुलिस के अनुसार विशेष खुफिया सूचना के आधार पर इम्फाल ईस्ट, इम्फाल वेस्ट, थौबल, काकचिंग और बिष्णुपुर जिलों के सीमावर्ती इलाकों में संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। इस अभियान में मणिपुर पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और सेना/असम राइफल्स की संयुक्त टीमें शामिल थीं।

अभियान के दौरान एके सीरीज – पांच, इंसास – तीन, एसएलआर-16, 303 राइफल- पांच, पिस्टल- 19, कार्बाइन – दो, अन्य राइफल – नौ, एसबीबीएल/बोर एक्शन – 16, एंटी-रायट गन – दो, जेवीपीसी – एक, डीबीबीएल – एक, बोल्ट एक्शन गन – छह तथा दो इंच मोर्टार बरामद किए हैं। कुल बरामद हथियारों की संख्या 86 है। बरामद गोला-बारूद और अन्य सामग्रियों में ग्रेनेड – नौ, मैगजीन – 41, 7.62 एमएम लाइव राउंड – 526, 5.56 एमएम – 226, .303 राउंड – 190, 9 एमएम – सात, .32 एमएम – चार, एचई मोर्टार शेल – छह, वायरलेस हैंडसेट – छह, ट्यूब लॉन्चर – दो तथा आईईडी – चार शामिल हैं।

पुलिस और सुरक्षा बलों ने कहा है कि यह बरामदगी असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरंतर चलाए जा रहे अभियान की बड़ी सफलता है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पूरे ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं और आने वाले दिनों में इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *