हेड लाइन्स

LAC पर भारत की सख्ती से चीन घबराहट में 1 लाख से ज्यादा अपने फौजी नफरी को दे रहा है ट्रेनिंग -श्रीराम पांडेय (सब एडिटर)

भारत के साथ सीमा पर हुए तनाव के बाद से ही चीन अपनी सेना को आधुनिक बनाने में लगा हुआ है. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की सोशल मीडिया रिलीज से लेकर देश के सरकारी मीडिया द्वारा जारी किए जाने वाले फुटेज इस बात का सबूत देते हैं. इन सबूतों के जरिए पता चलता है कि चीनी सेना (Chinese Military) ने शिनजियांग मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट (Xinjiang Military District) में अपनी जमीनी यूनिट को आधुनिक बनाने का प्रयास तेज कर दिया है.
शिनजियांग मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट वेस्टर्न थिएटर कमांड का एक हिस्सा है. अमेरिका में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में बेलफर सेंटर फॉर साइंस एंड इंटरनेशनल अफेयर्स के रिसर्च के अनुसार, यहां लगभग 90,000 से 1,20,000 जमीनी सैनिक हैं. ये सैनिक मुख्य रूप से 76वीं और 77वीं समूह सेनाओं में बंटे हुए हैं. रिसर्च के मुताबिक, 76वीं और 77वीं समूह सेनाओं का मुख्यालय चोंगकिंग और बाओजी में है. हालांकि, वेस्टर्न थिएटर कमांड के पास तिब्बत और शिनजियांग के इस अशांत क्षेत्र में जमीनी संचालन का अधिकार नहीं है. इसके बजाय यहां सुरक्षा को लेकर दो सेना-निर्देशित मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट हैं.

इस वजह से आधुनिक नहीं है शिनजियांग मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट
वास्तव में पश्चिमी चीन में स्थित शिनजियांग मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट नवीनतम सैन्य हथियार हासिल करने में काफी पिछड़ा हुआ है. इसके पीछे की वजह ये है कि चीन मुख्य रूप से ताइवान के संग विवाद में उलझा हुआ है. इस वजह से इस द्वीपीय देश के पास तैनात यूनिट को आधुनिक हथियारों से लैस करने में तवज्जो दी जाती है. इसके अलावा, शिनजियांग की सीमाएं कजाखिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से लगती हैं, जिनसे चीन को कोई खतरा नहीं है. वहीं, यहां से घुसपैठ की संभावना भी बेहद कम है.

शिनजियांग मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट को मिले ये हथियार
हालांकि, 2021 को लेकर शिनजियांग मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट के जवान उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस प्रांत में सैनिकों को आधुनिक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. चीन का सरकारी मीडिया भी जमकर इस प्रचार को करने में लगा हुआ है. मई में ही PHL-03 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर्स की डिलीवरी की गई है. ट्रक बेस्ड रॉकेट लॉन्चर्स को एक आर्टिलरी ब्रिगेड को डिलीवर किया गया है. एक वीडियो फुटेज में देखा गया कि PHL-03 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर्स को लेकर एक सेरेमनी रखी गई है. इसके अलावा, मई में ही PCL-161 स्व-चालित होवित्जर तोपें डिलीवर की गईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *