हेड लाइन्स

ईरानी मिलीट्री द्वारा युक्रेन के यात्री विमान को मार गिराने के आरोप में 10 के खिलाफ मुकदमा -रविशंकर मिश्र (एडिटर इन आपरेशन)

ईरान के निवर्तमान सैन्य अभियोजक ने बताया कि यूक्रेन के एक यात्री विमान को मार गिराने के मामले में 10 अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। ईरानी मीडिया ने यह जानकारी दी। तेहरान के सैन्य अभियोजक घोलमअब्बास टोर्की ने अपना पदभार नासिर सिराज को सौंपते समय मंगलवार को यह टिप्पणी की।
जनवरी 2020 में यूक्रेन के विमान को गिराए जाने के संबंध में कई सबूतों के सामने आने के बाद ईरान ने तीन दिन तक इनकार करते रहने के बाद अंतत: स्वीकार किया था कि उसके बलों ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से यूक्रेनी विमान पर गलती से हमला कर दिया था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी।
ईरानी प्राधिकारियों ने इस मामले में अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में एक वायु रक्षा ऑपरेटर को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि उसने गलती से बोइंग 737-800 को अमेरिकी क्रूज मिसाइल समझ लिया था। यूक्रेनी विमान को उसी दिन गिराया गया था, जब ईरान ने इराक में अमेरिकी बलों पर बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया था। ईरान ने यह हमला उस अमेरिकी ड्रोन हमले का बदला लेने के लिए किया था, जिसमें एक शीर्ष ईरानी जनरल मारा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *