CDS जनरल विपिन रावत (फाईल फोटो)
नई दिल्ली। पाक प्रायोजित आतंकियों द्वारा घाटी में बड़ी अशांति फैलाने की रिपोर्ट आ रही है,सूत्रों से मिली रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसी ने अब आतंकियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स के साथ-साथ हाइब्रिड दहशतगर्दों को कश्मीर में सुरक्षा बलों के कैंपों और चौकियों पर हमला करने के लिए निर्देशित कर रही है।
घाटी में एक आपरेशन के दौरान सेना (फाईल फोटो)
बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसी ने गुलाम कश्मीर में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा,जैश-ए-मोहम्मद और द रेजिस्टेंस फोर्स जैसे आतंकी संगठनों से कहा है कि वे अपने कैडर को भारतीय सुरक्षा बलों के कैंपों पर हमला करने का निर्देश दें। सूत्रों का कहना है कि कश्मीर में पहले से घुसे आतंकी सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं।
आतंकियों की सांकेतिक तस्वीर
इंटल इनपुट के सामने आने के बाद सूत्रों का कहना है कि आतंकियों से निपटने के लिए मौजूदा वक्त में श्रीनगर समेत कश्मीर के शहरों के प्रवेश करने वाले रास्तों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। यही नहीं रक्षा प्रतिष्ठानों पर भी इसी तरह की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। एक अन्य रिपोर्ट में भी कहा गया है कि आतंकियों की हरकतों को नाकाम करने के लिए सेना और अन्य फोर्स की ज्वाइंट गश्त और सर्च तेज कर दी गई है।