एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

पाकिस्तान की सेना व खुफिया ऐजेंसियों द्वारा बलूचियों पर जारी अत्याचार के क्रम में बलूच नेता का किया गया अपहरण – रविशंकर मिश्र (एडिटर इन आपरेशन)

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचों के आए दिन गायब होने वाली वारदातों में एक और घटना जुड़ गई है। पाक की राजधानी इस्लामाबाद से लौट रहे बलूच नेता और वकील शकीर का उनके मूल निवास तुरबत से अपहरण कर लिया गया। इस घटना में आइएसआइ का हाथ बताया गया है।
घटना को लेकर तमाम लोगों ने ट्विटर पर पोस्ट डालते हुए इसका जिम्मेदार पाक एजेंसियों को ठहराया है। बलूचिस्तान के मानवाधिकार संगठन का कहना है कि छात्र शकीर का आइएसआइ ने अपहरण किया है। शकीर मानवाधिकारों के संबंध में पाकिस्तान की सेना के अत्याचार को लेकर मुखर बने हुए थे। शकीर के परिवार का भी यही कहना है कि उसके अपहरण का कारण भी मानवाधिकार हनन के खिलाफ आवाज उठाना है।
बलूचिस्तान की मानवाधिकार परिषद ने दावा किया है कि अकेले जून माह में ही यहां 37 से ज्यादा मामले अपहरण के हैं, इनमें से 25 लोगों की हत्या किए जाने की जानकारी है। ज्ञात हो कि पाकिस्तान में खुफिया एजेंसियां और पाक सेना के द्वारा लोगों का अपराधियों की तरह अपहरण कर उन पर अत्याचार किया जाता है। कई मामलों ऐसे लोगों के शव बाद में सड़क किनारे पड़े मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *