स्पेशल रिपोर्ट

ISIS अब अफ्रीका में बढ़ा रहा है अपना प्रभाव, दुनिया के कई देश हुए सक्रिय – विजयशंकर दूबे (क्राइम एडिटर)

वाशिंगटन। अमेरिका और जर्मनी दोनों ने ही अफ्रीका में इस्‍लामिक स्‍टेट के पांव पसारने को लेकर चेतावनी दी है। जर्मनी के विदेश मंत्री हाइको मास का कहना है कि ये संगठन अपनी जन्‍मस्‍थली के बाहर भी अब पांव पसार रहा है। सीरिया और इराक के बाहर भी ये संगठन अपना प्रभाव बढ़ा रहा है। उन्‍होंने दुनिया को इस बात के लिए भी आगाह किया है कि ये संगठन युद्ध में पिछे जरूर हुआ है लेकिन इसको अब तक हराया नहीं जा सका है।
उन्‍होंने माली से अपने जवानों को वापस बुलाने के सवाल के जवाब में कहा कि ऐसा नहीं हो सकता है। आपको बता दें कि पिछले दिनों माली में हुए एक आतंकी हमले में करीब 12 सैनिक घायल हो गए थे। मास ने कहा कि यहां पर आतंकियों का गढ़ बनने का अंदेशा है इसलिए सहयोगियों से लगातार संवाद बनाए रखना बेहद जरूरी है। गौरतलब है कि जर्मनी के करीब 250 इराकी फौजियों को ट्रेंनिंग देने के काम में लगे हुए हैं। उन्‍होंने ये बातें एक सम्‍मेलन के दौरान कही थी, जिसमें करीब 85 देशों के प्रतिनिधी शामिल हुए थे।
इस सम्‍मेलन में शामिल इटली के विदेश मंत्री लुइजी डी मायो ने आतंकियो से निपटने के लिए एक टास्‍क फोर्स बनाने पर बल दिया है। उनका कहना था कि अफ्रीका में आईएस के खतरे को पहचानना और रोकना बेहद जरूरी है। वहीं अमेरिका विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस काम में इटली का सहयोग करने का वादा किया है। उनका कहना है कि वो पहले की ही तरह इटली का सहयोग करते रहेंगे। उन्‍होंने सीरिया में रह रहे गठबंधन के नागरिकों को वापस बुलाने का भी आग्रह किया हे। जर्मनी की चांसलर एंजिला मर्केल ने पिछले सप्‍ताह ही फ्रांस और जर्मनी की संसदों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ अभियानों में सभी के साथ तालमेल बिठाकर आगे बढ़ना होगा।
आपको बता दें कि वर्ष 2019 में इस्लामिक स्टेट पूर्वी सीरिया में अपने आखिरी कब्जे वाली जगह को भी हार गया था। ये संगठन आज भी सक्रिय है और सीरिया समेत इराक में आतंकवादी हमले भी कर रहा है। बगदाद में इस वर्ष इसके हमले में 30 और अफगानिस्तान में जून में हुए एक हमले में 10 लोगों की जान चली गई थी। कई देश मानते हैं कि इस संगठन के आतंकी दुनिया के कई देशों में पूरी तरह से सक्रिय हैं। इनमें अफगानिस्‍तान, मिस्र, सिनाई, यमन और और पश्चिम अफ्रीका शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *