सीरिया और इराक में जड़ें उखड़ने के दो साल बाद इस्लामी स्टेट (आईएस) ने अब अफ्रीका को अपना नया ठिकाना बना लिया है। सामरिक विश्लेषकों का कहना है कि स्थानीय इस्लामिक कट्टरपंथियों से गठजोड़ बनाकर आईएस इलाके में भर्तियां करने से लेकर धन जुटाने और खलीफा राज बढ़ाने का काम तेजी से कर रहा है।
यही वजह है कि पिछले कुछ समय में अफ्रीकी देशों में घटी बड़ी आतंकी घटनाओं के तार आईएस से जुड़े मिले हैं। बताया जा रहा है कि संगठन ने अपने अलग-अलग ऑनलाइन फोरम पर अफ्रीका में नए खलीफा की स्थापना की मुहिम शुरू कर दी है। जानकारों के मुताबिक, अफ्रीकी महाद्वीप में बीते एक साल में आईएस ने पहले के मुकाबले एक-तिहाई से ज्यादा हमले किए हैं। इन हमलों में दर्जनों लोग मारे गए, जिनमें दक्षिण अफ्रीकी और ब्रिटिश नागरिक भी शामिल हैं।