हेड लाइन्स

इजिप्ट की मध्यस्थता में बिना किसी शर्त के इजरायल ने किया सीज-फायर का ऐलान, गाजा में हमास अपनी जीत बताकर मना रहा है जश्न -चंद्रकांत मिश्र (एडिटर इन चीफ)

इजराइल और हमास (इजराइल इसे आतंकी संगठन मानता है) के बीच 11 दिन तक चली जंग के बाद गुरुवार रात (भारतीय समय 2 बजे) सीजफायर की सहमति बन गई है। आज इसका आधिकारिक ऐलान हो सकता है। इजराइल की सरकार और हमास दोनों इसकी पुष्टि कर चुके हैं। सीजफायर का प्रस्ताव इजिप्ट की तरफ से रखा गया था, जिस पर फिलिस्तीन की सरकार भी सहमत है।
हमास के बाद फिलिस्तीन में सबसे ज्यादा ताकतवर आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद ने भी इस फैसले पर अपनी सहमति जताई है। इस सीजफायर को हमास अपनी जीत मान रहा है। फिलिस्तीन के गाजा पट्‌टी में हमास के लड़ाकों ने ढोल-नगाड़े बजाकर जश्न मनाया तो वहीं वेस्ट बैंक में देर रात तक आतिशबाजी होती रही।
हमास की पॉलिटिकल विंग में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले खलील अल हाया ने कहा, ‘लोगों का जश्न मनाना गलत नहीं है। ये जीत की खुशी है। खलील ने कहा कि इजराइल की एयरस्ट्राइक में तबाह हुए घरों को बनाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। जंग के 11 दिनों में गाजा पट्‌टी से 1 लाख 20 हजार लोग पलायन कर चुके हैं।

65 बच्चों सहित अब तक 232 की मौत
इजराइल और हमास की जंग में अब तक 232 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 65 बच्चे शामिल हैं। जंग में अब तक 1900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सबसे ज्यादा जान-ओ-माल का नुकसान गाजा पट्टी में हुआ है। यहां करीब 220 लोगों की मौत हुई। यहीं से हमास अब तक इजराइल पर रॉकेट हमले करता रहा है। हमास के हमले में इजराइल के 12 लोगों की मौत हुई है। इसमें 2 बच्चे, 1 सैनिक, 1 भारतीय महिला और थाईलैंड के 2 लोग भी शामिल हैं। हमास ने इजराइल पर कुल 4 हजार 300 रॉकेट दागे हैं।

सीजफायर की कोई शर्त नहीं है: इजराइल
सीजफायर की पुष्टि करते हुए इजराइल की तरफ से एक बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया- सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट की मीटिंग हुई। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, इंटरनल सिक्योरिटी चीफ और खुफिया एजेंसी मोसाद के चीफ भी शामिल हुए। इसमें इजिप्ट के उस प्रस्ताव पर विचार-विमर्श हुआ, जिसमें हमास के साथ जारी संघर्ष को रोकने का ऑफर दिया गया था। सीजफायर के लिए कोई शर्त नहीं रखी गई है। इस पर दोनों पक्ष सहमत हैं। सीजफायर शुक्रवार से शुरू होगा। इसके समय के बारे में जानकारी बाद में दी जाएगी।

UN चीफ ने इजिप्ट और कतर की सराहना की
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरेस ने सीजफायर का स्वागत किया। उन्होंने कहा, ’11 दिनों तक चली जंग रुकने की खुशी है। युद्ध रुकवाने में इजिप्ट और कतर का योगदान सराहनीय है। गुतेरेस ने जंग में मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को जंग में तबाह हुए इंफ्रास्ट्रक्चर को फिर से डेवलप करने के लिए साथ आना चाहिए।

अमेरिका ज्यादा एक्टिव रहा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 2 बार नेतन्याहू से बात कर चुके थे। जर्मनी के विदेश मंत्री ने भी इजराइली पीएम से बात की। सऊदी अरब और इजिप्ट के प्रभाव का भी बाइडेन ने इस्तेमाल किया। यही वजह है कि इजराइल के साथ हमास पर भी भारी दबाव पड़ रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *