एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

इजरायल की एयरफोर्स लेबनान की वायुसीमा को क्रास करते हुए सीरिया पर किया भीषण हमला – रविशंकर मिश्र (एडिटर इन आपरेशन)

लेबनान (Lebanon) ने कहा है कि इजरायल (Israel) के लड़ाकू विमान इसके एयरस्पेस में घुसे हैं और इसके जरिए सीरिया (Syria) पर गुरुवार देर रात एयरस्ट्राइक (Airstrike) की गई है. लेबनान की रक्षा मंत्री जीना अकार (Zeina Akar) ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उनके देश ने संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में इजरायल द्वारा एयरस्पेस में घुसने की शिकायत की है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जीना अकार ने कहा कि इजरायली विमानों ने कम ऊंचाई पर लेबनान के एयरस्पेस का उल्लंघन किया, जिससे नागरिकों में दहशत की स्थिति पैदा हो गई.

ये शिकायत ऐसे समय पर की गई है, जब सीरिया की राजधानी में गुरुवार देर रात भीषण धमाकों की आवाज सुनी गई. सरकारी मीडिया ने राजधानी दमिश्क के आस-पास इजराइल की ओर से हवाई हमले किए जाने की खबर दी. सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने कहा कि सीरियाई वायु रक्षा प्रणालियों ने इजरायली विमानों का सामना किया जबकि सीरिया सरकार के पक्षधर चाम एफएम रेडियो ने दमिश्क के ग्रामीण इलाकों और होम्स के मध्य प्रांत में हवाई हमलों की जानकारी दी. दमिश्क के निवासियों ने 15 मिनट के भीतर कम से कम पांच तेज धमाके सुने जिन्होंने अपार्टमेंट की इमारतों को हिला कर रख दिया.

एयरस्पेस में इजरायली विमानों को उड़ते हुए देखा गया
लेबनान की मीडिया ने यह भी बताया कि लेबनान और सीरिया के बीच सीमा पर कलामौन क्षेत्र में दो मिसाइलें गिर गईं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि ये मिसाइलें कथित हवाई हमलों की वजह से यहां गिरी थी या फिर मामला कुछ और था. सोशल मीडिया पर सामने आ रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इजरायली लड़ाकू विमान लेबनान के एयरस्पेस में उड़ान भर रहे हैं. अकार ने कहा कि उन्होंने इजरायली विमानों को लेकर संयुक्त राष्ट्र से शिकायत की है. उन्होंने कहा कि इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव 1701 का उल्लंघन किया है. जिसके जरिए 2006 में इजरायल और लेबनान के चरमपंथी समूह हिजबुल्लाह के बीच युद्ध को समाप्त किया गया था.

सीरिया में इजरायल ने सैकड़ों हमले किए हैं
इजरायल की ओर से फौरन कोई टिप्पणी नहीं की गई जो सीरिया में अपने सैन्य अभियानों पर बमुश्किल ही कोई टिप्पणी करता है. किसी के हताहत होने की भी तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली. सीरिया के गृह युद्ध के दौरान इजराइल ने वहां सैकड़ों हवाई हमले किए हैं. हाल के दिनों में इजरायल औऱ लेबनान के चरमपंथी समूह हिज्बुल्लाह के बीच हवाई हमलों का दौर भी देखने को मिला था. हिज्बुल्लाह को इजरायल अपने लिए खतरा मानता है और अक्सर ही उसके ठिकानों को निशाना बनाता रहता है. वहीं, हिज्बुल्लाह भी इजरायल पर मिसाइल हमले करता रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *