एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

इजरायल के जिस कामरशियल शिप पर विस्फोट किया गया था, वो शिप पहुंचा गुजरात -श्रीराम पांडेय (सब एडिटर)

इस्राइल के एक मालवाहक जहाज को बृहस्पतिवार के दिन अरब सागर में एक ईरानी मिसाइल द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हमले के वक्त इस जहाज में कुछ भारतीय भी मौजूद थे। हालांकि, अब यह जहाज शुक्रवार को गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पहुंचने में सफल रहा।
इस्राइल के एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि इजरायली कंपनी के स्वामित्व वाला यह जहाज गुरुवार को जब क्षतिग्रस्त किया गया तो वह तंजानिया से भारत की ओर आ रहा था। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मिसाइल हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ, लेकिन जहाज को काफी नुकसान हुआ। इसके इंजन में भी खराबी आने की बात कही जा रही है। जहाज भारत के पश्चिमी तट की ओर अपनी यात्रा जारी रखेगा। लाइबेरियाई झंडे वाले इस जहाज का स्वामित्व एक्सटी मैनेजमेंट के पास है जो इस्राइल के बंदरगाह शहर हाइफा में स्थित है।
इस्राइल के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि वह इस हमले की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों मानना है कि हमले के पीछे ईरान है। वहीं इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर जहाज पर विस्फोट करने का आरोप लगाया। इधर, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां भी मामले की बारीकी से निगरानी कर रही हैं। हालांकि, अभी भारत सरकार द्वारा इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी करना बाकी है।
अभी बीते फरवरी माह में भी इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर आरोप लगाया था कि उसने ओमान की खाड़ी में इस्राइली स्वामित्व वाले एक मालवाहक जहाज पर हमला किया। नेतन्याहू ने इसे ईरानी कृत्य बताते हुए कहा, ईरान हमारा सबसे बड़ा शत्रु है और मैं उसे रोकने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हम पूरे क्षेत्र में हमले कर रहे हैं।
फरवरी में मध्य-पूर्व क्षेत्र से होकर गुजर रहे इस्राइल के स्वामित्व वाले एक मालवाहक जहाज में एक बड़ा विस्फोट हुआ था। समुद्री खुफिया कंपनी ड्रियाड ग्लोबल ने पोत की पहचान एमवी हेलिओस रे नामक मालवाहक जहाज के रूप में की थी। वहीं, ईरान ने इस आरोप से इनकार किया था कि वह जहाज विस्फोट के पीछे था। नेतन्याहू ने सीरिया में स्थित ईरानी सैनिकों पर मिसाइल से हमले किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *