आतंकियों की सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के एक आतंकवादी को
NIA ने गिरफ्तार कर लिया है,गिरफ्तार किये गये आतंकी का नाम अभी नहीं बताया जा रहा है,लेकिन ऐजेंसी के सूत्रों का कहना है कि यह आतंकी इसी साल जुलाई माह में बंगाल से अरेस्ट हुए जेएमबी के आतंकियों से जुड़ा हुआ है।
बताते चले कि जेएमबी ने साल 2016 में ढाका के एक लोकप्रिय कैफे में एक घातक आतंकी हमला किया था, जिसमें 17 विदेशियों सहित 22 लोग मारे गए थे। साल 2019 में एनआईए ने अपने एक बयान में कहा था कि जेएमबी भारत में भी अपना जाल फैला रहा है।
कहा जा रहा है कि जेएमबी से जुड़े देश के संदिग्ध नागरिक पहले से ही NIA के रडार पर थे और इस संबंध में बीते दो-तीन सालों से लगातार इन संदिग्धो को ऐजेंसी ट्रेस कर रही है और डिटेन भी,कुछ मामलों में चार्जशीट भी दाखिल किया जा चुका है।