स्पेशल रिपोर्ट

LAC से सटे “हाट-स्प्रिंग” में दुश्मन ने शुरू की हरकत, लगायें 3 नये मोबाइल टाॅवर, इन टाॅवरों से दुश्मन कर सकता है भारतीय इलाकों की निगरानी,भारतीय ऐजेंसियां है अलर्ट – राकेश पांडेय/अमरनाथ यादव


भारतीय सेना के जवान (सांकेतिक तस्वीर)

बीजिंग/नई दिल्ली। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) से सटे हॉट स्प्रिंग में दुश्मन की भारत के खिलाफ हरकत शुरू होने की रिपोर्ट सामने आ रही है,बताया जा रहा है कि चीन ने इन इलाकों में 3 मोबाइल टावर लगाए हैं। दरअसल, लद्दाख के चुशुल क्षेत्र के एक पार्षद के हवाले से दावा किया जा रहा है कि चीन,भारत की लगती सीमा के पास मोबाइल टावर बना रहा है,जो कि भारत के लिए बुरी खबर से कम नहीं है। बता दें कि चीन पहले भी भारत की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करता रहा है। दावा है कि दुश्मन इन टावर का इस्तेमाल भारतीय क्षेत्र में निगरानी के लिए कर सकता है।

इसी बीच यह भी जानकारी सामने आई है कि हाल ही में चीन ने पैंगोंग झील पर एक पुल बनाया था और अब हॉट स्प्रिंग में तीन मोबाइल टावर लगाए हैं। जो कि भारत की चिंता बढ़ाने के लिए काफी है। चूंकि भारत-चीन सीमा से सटे भारत के उन गांव में 4जी की सुविधा नहीं है,जहां लोग रहते हैं। वहीं इस दौरान यह भी साफ किया गया कि जिन इलाकों में दुश्मन 9 मोबाइल टावर लगाया है उसके सामने भारत की तरफ से मात्र एक मोबाइल टावर लगाया गया है।

दरअसल,इसी साल के बीते 16 जनवरी को एक सैटेलाइट इमेज की रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें साफ दावा किया गया था कि चीन पैंगोंग त्सो झील के दूसरी तरफ नया ब्रिज बना रहा है। जहां इसकी लंबाई 400 मीटर से अधिक है। यह पुल 8 मीटर चौड़ा है और पैंगोंग के उत्तरी तट पर चीनी सेना के एक ठिकाने के करीब है। वहीं भारत ने चीन की इस हरकत पर कड़ा ऐतराज जताया था। भारत ने कहा था कि उसकी ऐजेंसियां दुश्मन पर लगातार निगरानी बनाई हुई है।

गौरतलब है कि वर्ष 2020 में इसी इलाके में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच टकराव हुआ था। तब चीनी क्षेत्र में कुछ अस्पताल और सैनिक आवास देखे गए थे।
बता दें कि अब इस ब्रिज के बनने के बाद चीन को इस इलाके में बढ़त मिल सकती है। यह पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच टकराव का अहम केंद्र रहा है। चीन और भारत के बीच सीमा विवाद को लेकर अब तक कई दौर की बैठक भी हो चुकी है,लेकिन इस मसले का कोई हल अभी तक नहीं निकल सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *