सेना के जवान (फाईल फोटो)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के करीब गश्त कर रही आर्मी की एक पेट्रोल टीम के लैंडमाइन विस्फोट की चपेट में आने से एक लेफ्टिनेंट और एक जवान शहीद हो गए।
बताया जा रहा है कि,पीरपंजाल रीजन के नौशेरा-सुंदरबनी सेक्टर में शनिवार शाम को हुई घटना में तीन जवान घायल हो गए, जिन्हें आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घायलों में शामिल एक लेफ्टिनेंट और एक सिपाही शहीद हो गए हैं, जबकि एक अन्य जवान की हालत अभी भी गंभीर है।
गश्त के दौरान सैनिक (फाईल फोटो)
कहा जा रहा है कि लैंडमाइन की घटना की जांच शुरू कर दी गई है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह लैंडमाइन LOC पर आतंकी घुसपैठ रोकने के लिए सेना की तरफ से ही बिछाई गई थी या किसी आतंकी संगठन द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।
विस्फोट में शहीद होने वालों में लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार और सिपाही मंजीत सिंह शामिल हैं। ऋषि कुमार बिहार के बेगूसराय निवासी थे, जबकि मंजीत पंजाब के बठिंडा जिले के सिरवेवाला गांव के रहने वाले थे।
फाईल फोटो
गौरतलब है कि शहीद हुए लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार की छोटी बहन की इसी महीने में 29 नवंबर को शादी होनी है और इस शादी में लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार को शामिल होना था, लेकिन उनके शहादत की सूचना मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया है।