रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में भाग लेने के लिए 27 जुलाई को दुशांबे, ताजिकिस्तान के तीन दिनी दौरे पर जा रहे हैं। SCO सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की सालाना बैठक अबकी 27-29 जुलाई के बीच होनी है। इस सालाना बैठक में SCO के सदस्य देश रक्षा सहयोग के मसलों पर चर्चा करते हैं। इस बैठक में बातचीत का मुख्य केंद्र अफगानिस्तान और तालिबान रह सकता है।
मीटिंग में राजनाथ सिंह 28 जुलाई को अपनी बात रख सकते हैं। दुशांबे दौरे पर राजनाथ सिंह अपने ताजिक समकक्ष कर्नल जनरल शेराली मिर्ज़ो से द्विपक्षीय मुद्दों और आपसी हित के कई मसलों पर भी बातचीत कर सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि राजनाथ सिंह मध्य एशियाई देशों के रक्षा मंत्रियों से भी मुलाक़ात कर सकते हैं।
चीनी रक्षामंत्री से मिलेंगे राजनाथ सिंह?
राजनाथ सिंह के चीनी समकक्ष जनरल वेई फेंघे भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि, दोनों मंत्रियों के बीच मीटिंग का कोई प्लान नहीं है, जैसे कि वे पिछले साल मास्को में SCO की बैठक के दौरान मिले थे।