फाइनल रिपोर्ट

एक साल बाद नेपाल ने शर्तो के साथ भारत के लिए बहाल किया परिवहन -सतीश उपाध्याय (सीनियर एडिटर)

कोविड-19 के मामलों में काफी गिरावट आने के साथ ही नेपाल ने भारत के साथ सीमापार परिवहन बहाल करने का निर्णय लिया. नेपाल कोविड-19 संकट प्रबंधन केंद्र (सीसीएमसी) के सचिव खगा राज बराल ने बताया कि यहां सिंहदरबार में प्रधानमंत्री कार्यालय में इस केंद्र की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बराल ने कहा, ‘सीसीएमसी की बैठक में मंत्रिमंडल को 12 मार्गों के मार्फत नेपाल और भारत के बीच सीमा पार परिवहन बहाल करने की सिफारिश करने का फैसला किया गया.’
हालांकि सड़क मार्ग से सफर कर रहे यात्रियों को कोरोना वायरस संबंधी नियमों का पालन करना होगा और निगेटिव पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखानी होगी. यह जांच यात्रा से 72 घंटे पहले कराई गई हो. नेपाल ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पिछले साल मार्च में भारत से लगी सीमा पर आवाजाही निलंबित कर दी थी. भारत और नेपाल के बीच 1800 किलोमीटर लंबी खुली सीमा है. इस पर 37 प्रवेश (वाहनयोग्य) मार्ग हैं.

107 नए मामले
इस बीच नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 107 नए मामले सामने आने से देश में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,75,625 हो गई. देश में इस बीमारी से अब तक 3015 की जान गई हैं. फिलहाल 1000 मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि 2,71,610 स्वस्थ हो चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *