फाइनल रिपोर्ट

पाक आर्मी ने किया दावा,ISIS के11आतंकियों को हमने किया शूट आउट में ढेर – रविशंकर मिश्र (एडिटर इन आपरेशन)

कराची
पाकिस्‍तान ने अफगानिस्‍तान के काबुल एयरपोर्ट को दहलाने वाले आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट के खिलाफ जोरदार कार्रवाई का दावा किया है। पाकिस्तान के आतंकवाद रोधी अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि आईएसआईएस समूह के 11 आतंकवादी देश के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में मारे गए हैं। बलूचिस्तान पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग के अनुसार एक गुप्त जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।

बलूचिस्‍तान प्रांत के मस्तुंग जिले में एक परिसर में हुई गोलीबारी में आईएसआईएस के ये आतंकवादी मारे गए। एक पाकिस्‍तानी अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने छापेमारी दल पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिसके बाद हुई गोलीबारी में 11 आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान पर 15 अगस्त को तालिबान के नियंत्रण के बाद ये आतंकवादी चर्चा में आ गए।

पाकिस्‍तानी पुलिस ने बताया कि इन आतंकियों ने हाल ही में दो पाकिस्‍तानी पुलिसकर्मियों की हत्‍या कर दी थी। पुलिस को छापेमारी के दौरान कथित रूप से आत्‍मघाती बेल्‍ट, ग्रेनेड और असॉल्‍ट राइफल मिली है। पाकिस्‍तान ने इस छापेमारी के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं दी है। अभी मारे गए कथित आतंकियों की पहचान भी नहीं हो पाई है। बलूचिस्‍तान की राजधानी क्‍वेटा में अब तक हुए कई धमाकों की जिम्‍मेदारी आईएसआईएस ने ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *