इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

पाकिस्तान ने तालिबान को सौंपी TTP आतंकियों की सूची,TTP आतंकी संगठन पाकिस्तान पर अक्सर हमला करता रहता है – हेमंत सिंह (स्पेशल एडिटर)

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सबसे वांछित आतंकियों के नामों की सूची तालिबान को सौंप दी है। यह वह आतंकी हैं जो पाकिस्तान के खिलाफ अफगानी जमीन का इस्तेमाल कर रहे हैं। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार काबुल पर हाल में कब्जा होने के बाद पाकिस्तान ने यह सूची तालिबान के प्रमुख हैबतुल्लाह अखुंदजादा से साझा की है। बताया जाता है कि अखुंदजादा ने हाल ही में तीन सदस्यीय आयोग का गठन किया है जो पाकिस्तान के दावे के मुताबिक अफगानिस्तान से सीमा पार आतंकवाद फैला रहे टीटीपी आतंकियों के मामलों की जांच करेगा।
पाकिस्तान चाहता है कि टीटीपी के खिलाफ अफगानिस्तान कार्रवाई करे और उससे संबंधित संगठनों ने पहले ही आतंकी संगठन से बातचीत शुरू कर दी है। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने तालिबान के समक्ष मामले को रखा है। अफगानिस्तान से आपरेट कर रहे टीटीपी आतंकियों के नामों की सूची भी सौंप दी है। वह उम्मीद करते हैं कि तालिबान इन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। हालांकि अधिकारी ने उस सूची का ब्योरा साझा नहीं किया है।

कश्मीर में तालिबान की मदद लेगा पाकिस्तान !
पाकिस्तान ने कश्मीर में भारतीय सेना के मुकाबले में अब तालिबान को खड़ा करने की अपनी साजिश से खुद ही पर्दा उठा दिया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) की एक नेता ने कहा कि पाकिस्तान सरकार कश्मीर में तालिबान की मदद लेने पर बातचीत कर रही है। एक टीवी न्यूज डिबेट में पीटीआइ की नेता नीलम इरशाद शेख ने कहा कि तालिबान ने घोषणा की है कि वह कश्मीर में पाकिस्तान के साथ हाथ मिलाएगा। उन्होंने पाकिस्तान में प्रसारित किए गए शो में कहा कि तालिबान का कहना है कि वह हमारे साथ है और कश्मीर में वह हमारी ‘मदद’ करेगा। हालांकि इससे पहले तालिबान ने कहा था कि कश्मीर भारत का आंतरिक और द्विपक्षीय मुद्दा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *