एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

पाकिस्तानी सेना का बलाेचिस्तान गणराज्य पर जमीनी और हवाई हमला

क्वेटा,  (हि.स.)। पाकिस्तानी सेना ने बलाेचिस्तान गणराज्य में खुज़दार जिले के ज़ेहरी, गज़ान, तरासानी, शाहमुज़ और सोहांडा में ज़मीनी और हवाई हमले किए।

स्थानीय सूत्राें के मुताबिक साेमवार काे आरंभ इस सैन्य अभियान में पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन, टैंक, बख्तरबंद वाहनाें के इस्तेमाल के साथ एसएसजी कमांडो की तैनाती की हैं। बलाेचिस्तान गणराज्य के सुरक्षाबलों ने तेल एवं खनिज समृद्ध और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों काे पहले ही अपने नियंत्रण में कर लिया है और वे पाकिस्तानी सेना का कड़ा मुकाबला कर रहे हैं। इस कारण कई क्षेत्राें में पाकिस्तानी सेना पीछे हटने के लिए मजबूर हो रही है। लगभग 95 प्रतिशत क्षेत्र अब बलूच स्वतंत्रता सेनानियों के नियंत्रण में हैं। बलूच लड़ाके अपनी मातृभूमि से हर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को बाहर निकालने के लिए कटिबद्ध हैं और इसके लिए एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि बलोच लड़ाके युद्ध में अनुभवी हैं और उन्हें बलोच लोगों का पूरा समर्थन प्राप्त है। इसके विपरीत पाकिस्तानी सैनिकाें काे बलोच धरती पर विदेशी कब्ज़ाधारी के ताैर पर देखा जाता है।

प्रत्यक्षदर्शियोें के मुताबिक पाकिस्तानी सेना काे भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पाकिस्तान ने क्षेत्राें में टैंक, बख्तरबंद काफिले, एसएसजी कमांडो और नियमित सेना की दो पूर्ण पैदल सेना इकाइयां भेजी हैं।

सूत्रों के मुताबिक दाेनाें पक्षाें के बीच विभिन्न प्रकार हिस्सों में भीषण झड़पें जारी हैं। कुछ जगहाें से पाकिस्तानी सेना के पीछे हटने की खबरें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *