इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

PM मोदी सुरक्षा चूंक प्रकरण में कूदा SFJ का प्रमुख आतंकी अवतार सिंह पन्नू, विडियो जारी कर दिया बड़े बदलाव का संकेत,खालिस्तान मूवमैंट को फिर से जिंदा करने की बड़ी साजिश भी आई सामने – चंद्रकांत मिश्र/सतीश उपाध्याय


SFJ का चीफ आतंकी अवतार सिंह पन्नू (फाईल फोटो)

चंडीगढ़/इस्लामाबाद। पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूंक प्रकरण में खालिस्तान मूवमैंट को एक बार फिर से हवा मिल गई अब इस मूवमैंट से जुड़ा प्रतिबंधित संगठन “सिख फार जस्टिस” का चीफ आतंकी अवतार सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर कहा कि 5 जनवरी से पंजाब में आजाद खालिस्तान की मुहिम शुरू हो गई है। खंडे और केसरी वालों ने तिरंगे वाले प्रधानमंत्री को वापस भगा दिया।

वहीं केंद्र की रूलिंग पार्टी भाजपा ने 2 मिनट के एक वीडियो के हवाले से दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी पर हमले की घातक प्लानिंग थी,इस विडियों में यह भी कहा गया है कि पीएम के खिलाफ पाकिस्तान और खालिस्तानियों की साजिश थी,जिसमें कांग्रेस ने पूरा साथ दिया था। इसमें 4 जनवरी का एक वीडियो भी लगाया गया है,जिसमें कहा जा रहा है कि पीएम मोदी की रैली को किसी सूरत में नहीं होने देंगे। चाहे हमें जान कुर्बान करनी पड़े, रैली नहीं होगी। इसके बाद भाजपा समर्थकों की गाड़ियां रोकी गईं। भाजपा के झंडे तोड़े गए।

वहीं SFJ चीफ अवतार सिंह के जारी विडियो के हवाले से यह भी साफ किया गया कि इसका फैसला पीएम मोदी को वापस लौटाकर पंजाब ने कर दिया है। पन्नू ने कहा कि इंदिरा गांधी हथियारों के साथ आई थी तो हथियारों के साथ वापस गई। मोदी दहशतगर्दी करने आए थे तो पंजाब ने शांतमयी ढंग से लौटा दिया। पन्नू ने कहा कि खालिस्तान को वोट के जरिए ही भारत से आजाद कराएंगे। पन्नू ने कहा कि अगले चुनाव में पंजाब में खालिस्तान की वोटिंग चलेगी। पन्नू ने धमकी दी कि जो भी केसरी के खिलाफ खड़ा होगा, उस पर खंडे की मुहर लगेगी। इन सबको दिल्ली भागना पड़ेगा।

कुल मिलाकर 5 जनवरी को पंजाब में जो हुआ वो तो लोकतंत्र को तो तार-तार कर ही दिया लगे हाथ उस आग को भी भढ़काने की कोशिश जारी कर दी गई जो कि पंजाब के साथ-साथ पूरा देश प्रभावित हो सकता है, यानि जो मूवमैंट एक इतिहास में था आज वो फिर से भारत के सामने जिवित होने की बड़ी साजिश में है,खालिस्तान मूवमैंट यदि एक बार फिर से हरकत में आता है तो समझ लिजिये कि भारत अभी कश्मीर और पूर्वोत्तर में आंतकी संगठनों से लड़ रहा है,तो फिर उसे पंजाब में भी लड़ना पड़ेगा,और नुकसान आम जनता का होगा,राष्ट्रीय सुरक्षा भी प्रभावित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *