हेड लाइन्स

अफगानिस्तान से अमरीकी सेना वापस होने के लिए मिशन ‘वापसी’ की तैयारी शुरू कर दी – राकेश पांडेय (स्पेशल एडिटर)

अमेरिकी सेना ने 1 मई को अंतिम वापसी की प्रक्रिया शुरू होने से पहले अफगानिस्तान से उपकरण वापस करना और स्थानीय सेवा प्रदाताओं के साथ करार खत्म करना शुरू कर दिया है। इसे युद्धग्रस्त क्षेत्र से अमेरिकी सेना की वापसी का पहला कदम माना जा रहा है। इस साल अमेरिका में अल-कायदा के हमले को 20 साल पूरे हो जाएंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व में सैन्य वापसी के साथ 20 साल पुराने युद्ध की समाप्ति भी हो जाएगी। अमेरिकी अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि इस वक्त हमारी सेना कचरा उठाने और रखरखाव जैसे कार्यों के लिए स्थानीय ठेकेदारों के साथ उपकरणों की मरम्मत और करार समाप्त कर रही है। अधिकारी ने कहा, हालांकि तैयारी की जा रही है लेकिन वापसी अगले कुछ हफ्तों तक शुरू नहीं होगी। हमें नहीं लगता कि जब तक बाकी सैन्य अड्डों को बंद नहीं किया जाता है तब तक सैनिकों की संख्या में कोई कमी आएगी। हालांकि पिछले साल फरवरी से ही अमेरिकी सैनिकों ने छोटे सैन्य अड्डों को बंद करना शुरू कर दिया था लेकिन अभी इस काम में वक्त लगेगा। ऐसे संकेत हैं कि सैन्य निकासी की प्रक्रिया 9/11 हमले के 20 साल पूरे होने से पहले ही पूरी हो जाएगी।

खामोश है तालिबान
वर्तमान में अफगानिस्तान के भीतर लगभग 2,500 अमेरिकी सैनिक और करीब 7,000 गठबंधन सैनिक मौजूद हैं। इस बीच, तालिबान अभी अपनी अगली रूपरेखा को लेकर चुप्पी साधे हुए है। उसने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या वह वापसी करने वाले अमेरिकी और नाटो बलों पर हमला करेगा। तालिबान प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने कहा, यह समय से पहले है और भविष्य के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *