एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

म्यांमार में बागियों ने एक सैन्य ठिकाने पर कब्जा करने का किया दावा – विजयशंकर दूबे (क्राइम एडिटर)

म्यांमार के जातीय करेन लड़ाकों (गुरिल्लाओं) ने दावा किया है कि उन्होंने मंगलवार को सेना के एक ठिकाने पर कब्जा कर लिया है। माना जा रहा है कि इस खबर से उन लोगों का हौसला बढ़ेगा जो फरवरी में सेना द्वारा देश की असैनिक सरकार का तख्ता पलटने का विरोध कर रहे हैं।
म्यांमार की केंद्र सरकार से अधिक स्वायत्तता की मांग करने वाले अल्पसंख्यकों के मुख्य राजनीतिक समूह करेन नेशनल यूनियन (केएनयू) के एक प्रवक्ता ने कहा कि समूह की सशस्त्र इकाई ने सुबह पांच बजे सैन्य अड्डे पर हमला किया और उसे जला दिया।
केएनयू के विदेशी मामलों के प्रमुख पदोह साव ताव नी ने एक संदेश में कहा कि इस घटना में हताहत हुए लोगों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। म्यांमार की सैन्य सरकार ने अभी तक इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है।
बता दें कि केएनयू का थाईलैंड के साथ लगी सीमा के पास पूर्वी म्यांमार में एक हिस्से पर नियंत्रण है। यह समूह आंग सान सूकी की निर्वाचित सरकार को अपदस्थ करने वाली सेना के खिलाफ चल रहे आंदोलन का एक करीबी सहयोगी है। थाईलैंड से सीमावर्ती क्षेत्र की तस्वीरों में आग की लपटें दिख रही हैं और वहां से गोलाबारी की आवाजें भी आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *