एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

ब्लैक – सी में ब्रिटेन के युध्दपोत की मौजूदगी से भढ़का रूस, युद्धपोत को उड़ाने की दिया धमकी – रविशंकर मिश्र (एडिटर इन आपरेशन)

कालासागर में ब्रिटेन के युद्धपोत के प्रवेश को लेकर रूस ने चेतावनी जारी की है। रूस ने धमकी दी है कि अगर ब्रिटिश नौसेना ने आगे कोई उकसावे वाली कार्रवाई की तो वह युद्धपोत को बम से उड़ा देगा। रूस के उप विदेश मंत्री सर्जेई रिबकोव ने कहा कि हम अपील और मांग करते हैं कि ब्रिटेन अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करें।
रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि ब्रिटेन अगर ऐसा नहीं करता है तो हम बमबारी कर सकते हैं। रूस ने आरोप लगाया कि ब्रिटेन जानबूझकर उकसाने वाली कार्रवाई कर रहा है। यही नहीं, उसने इस संबध में मॉस्को में ब्रिटेन के राजदूत को तलब किया और अपनी नाराजगी जताई।
इधर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन का युद्धपोत पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन कर रहा है। ब्रिटेन ने कहा कि यह क्षेत्र यूक्रेन में आता है और यहां से किसी को भी जाने का अधिकार है। इधर रूस ने कहा कि ब्रिटेन कालासागर में उसकी सीमाक्षेत्र में घूसने की कोशिश ना करे और उकसाने वाली कार्रवाई से बचे।
इधर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि यह जानबूझकर की गई कार्रवाई है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा कि उनके युद्धपोत पर कोई फायरिंग नहीं की गई है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वैलेस ने आरोप लगाया कि युद्धपोत के ऊपर रूसी विमान मंडरा रहे हैं।
बता दें कि रूस ने पिछले दिनों दावा किया था कि ब्रिटेन का विध्वंसक युद्धपोत कालासागर में उसकी सीमाक्षेत्र में घुस रहा था। उसको रोकने के लिए फायरिंग की गई और बम बरसाए गए। एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें रूसी तटरक्षक बल धमकी देता हुआ सुनाई दे रहा है कि अगर वे नहीं हटे तो वो गोली मार देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *