
रूसी राष्ट्रपति पुतिन (फाईल फोटो)
मॉस्को/कीव। रूस-यूक्रेन जंग के बीच एक सनसनीखेज दावा सामने आया है,जिसमें यूक्रेन के एक सैन्य अधिकारी के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस जंग के दौरान दो महीने पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की कोशिश की गई थी लेकिन वे बाल-बाल बच गए।
बता दें कि यूक्रेन के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के हवाले से यूक्रेन की एक ऑनलाइन न्यूज एजेंसी ने बड़ा दावा करते हुए रिपोर्ट किया कि यह असफल प्रयास काकेशस नामक जगह पर किया गया था,जो कि यह जगह काला सागर और कैस्पियन सागर के बीच में है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि रूस द्वारा 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले के तुरंत बाद यह प्रयास हुआ था जिसमें पुतिन बाल-बाल बचे थे।
उधर यूक्रेन पर रूसी फौज लगातार घातक हमलों को अंजाम देने में जुटी हुई हैं। कहा जा रहा है कि यह युद्ध लंबे समय तक चलेगा और पुतिन इसके लिए आगे की योजना बना रहे हैं। वहीं अभी हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक एवरिल हैन्स ने कहा था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन डोनबास क्षेत्र में चलाए जा रहे उनके अभियान के साथ यूक्रेन युद्ध को समाप्त नहीं करेंगे। फिलहाल देखना है इन मामलों पर रूस की तरफ से कोई बयान आता है या नहीं।
