
फिलिस्तीनी स्पीकर और हमास का बड़ा नेता अजिज दवैक, फोटो साभार (सोशल मीडिया)
गजा। एक इंटल इनपुट के आधार पर इजरायली डिफेंस फोर्स ने देर रात वेस्ट बैंक के एक जगह से छापा मारकर फिलिस्तीन हुकूमत के स्पीकर और आतंकी समूह हमास के सीनियर लीडर “अजिज दवैक” को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि इस समय गाजा में जितने भी हमास के बड़े चेहरे है क्रमवार तरीके से लगातार पकड़े जा रहे हैं…….
